हेमा ने आगे कहा- अहाना और वैभव ने पहले से कुछ नाम सोच कर रखे थे, जिसमें से कुछ लड़कियों के थे और कुछ लड़कों के थे। हम अक्सर ऐसा करते हैं, और मैं उनकी च्वाइस में इंटरफेयर नहीं करती हूं, तब भी नहीं करती हूं जब ईशा और भरत की बात आती है। मेरी खुशी मेरे परिवार की खुशी में हैं। धरम जी शायद एक-दो दिनों में अहाना के वर्ली स्थित घर में बच्चों को देखने जाएंगे।