Dharmendra Birthday: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है धर्मेंद्र लेकिन आज भी खलती है इस बात की कमी

Published : Dec 08, 2021, 10:40 AM ISTUpdated : Dec 08, 2021, 11:14 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना के एक गांव में हुआ था। धर्मेंद्र के जन्मदिन पर उनके फैंस और फॉलोअर्स ने जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। धर्मेंद्र ने यूं तो अपने फिल्मी करियर में कई सुपर-डुबर हिट फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें अपनी शानदार अदाकारी के लिए कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला और इस बात की कमी आज भी उन्हें खलती है। वैसे, धर्मेंद्र के लिए बॉलीवुड का सफर इतना आसान नहीं था। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। फिल्मों में रोल पाने उन्हें कई महीनों तक धक्के खाने पड़े थे। आपको बता दें कि इस उम्र में भी धर्मेंद्र काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपने मुंबई वाले घर से ज्यादा लोनावला वाले फार्म हाउस पर वक्त बिताते हैं। नीचे पढ़े धर्मेंद्र की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें और आखिर कितने करोड़ की प्रॉपर्टी के है मालिक...

PREV
19
Dharmendra Birthday: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है धर्मेंद्र लेकिन आज भी खलती है इस बात की कमी

धर्मेंद्र को जन्मदिन के मौके पर दोनों बेटों यानी सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पापा के साथ फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सनी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा, लव यू। बॉबी ने लिखा- मेरे पापा लेजेंड, आपको मैं दिल से दुआ देता हूं, आपका बेटे होने पर खुद पर गर्व महसूस करता हूं। हैप्पी बर्थडे। 

29

बता दें कि धर्मेंद्र के पिता लुधियाना के गांव नसराली में स्कूल हेड मास्टर थे। बता दें कि धर्मेंद्र ने सुरैया की एक फिल्म देखी और वो इससे इतना इम्प्रेस हुए कि उन्होंने फिल्मी दुनिया में ही अपना करियर बनाने की सोची। 

39

मजह 19 साल की उम्र में वे फिल्मों में किस्मत आजमाने मुंबई पहुंचे। हालांकि, यहां पहुंचने के बाद उन्हें एक रोल पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान वे गुजारे के लिए ड्रिलिंग फर्म में काम करते थे। उन्हें इसके लिए 200 रुपए तनख्वाह मिलती थी। 

49

इस दौरान धर्मेंद्र ने फिल्मफेयर न्यू टैलेंट शो में हिस्सा लिया। इसमें देशभर के कलाकारों ने हिस्सा लिया लेकिन किस्मत धर्मेंद्र की चमकी और वे इस कॉन्टेस्ट के विनर रहे। विनर बनने के बाद उनको एक फिल्म में काम देने का वादा भी किया गया था लेकिन अफसोस ये फिल्म कभी बन ही नहीं पाई।

59

कई महीनों टक्कर काटने के बाद आखिरकार उन्हें फिल्म मिली और 1960 में आई फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से उन्होंने डेब्यू किया। इस फिल्म के डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी थे। अपनी पहली फिल्म में मौके के कारण धर्मेंद्र ने आगे चलकर भी हिंगोरानी की फिल्मों में काम किया, लेकिन बहुत कम फीस के साथ।

69

इसके बाद धीरे-धीरे धर्मेंद्र को फिल्मों में रोल मिलने लगे। उन्हें 1967 में आई फिल्म फूल और पत्थर से पहचान मिली। 70-80 के दशक में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। इनमें से ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने हेमा मालिनी के साथ स्क्रीन शेयर की। 

79

धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाले धर्मेंद्र को कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला। हालांकि, उन्हें 1997 में फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था। वहीं, भारत सरकार ने उन्हें 2012 में पद्मभूषण से सम्मानित किया था। 

89

शायद कम ही लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र को अपनी पहली फिल्म के लिए 51 रुपए फीस मिली थी। लेकिन अब वे करीब 500 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। उनके पास मुंबई में कई बंगले है, जिनकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपए है। उनके पास लोनावला में 100 एकड़ में फैला फॉर्महाउस है। 

99

धर्मेंद्र ने अपनी लाइफ में दो शादियां की है। उनकी पत्नी का नाम प्रकाश कौर और हेमा मालिनी है। दोनों पत्नी से धर्मेंद्र को 4 बेटियां और दो बेटे हैं। हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना तो लाइमलाइट में रहती है लेकिन पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटियां अजेता और विजेता सालों से गुमनाम है। अजेता और विजेता, सनी देओल और बॉबी देओल की सगी बहने हैं। 

 

ये भी पढ़ें -
Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर

Jacqueline Fernandez के पास आइलैंड, 7 Cr का बंगला और कई महंगी गाड़ियां, इतने करोड़ की मालकिन है एक्ट्रेस

Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

पति से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, ऐश्वर्या समेत इन 9 हीरोइनों ने भी शादी के लिए नहीं देखी दूल्हे की उम्र

Salman Khan के भाई से Kareena Kapoor की बहन तक की शादी में खर्च हुए करोड़ों फिर भी नहीं टिक पाया रिश्ता

Read more Photos on

Recommended Stories