धर्मेंद्र ने सबके सामने रखा पत्नी के कंधे पर सिर तो शरमा गई हेमा मालिनी, फैमिली संग मनाया बर्थडे

मुंबई. बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से फेमस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने हाल ही में अपना 73वां बर्थडे घर पर सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ फोटोज हेमा मालिनी ने रविवार देर रात अपने ट्विटर पर शेयर की। सामने आई फोटोज में हेमा इस उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इस मौके पर उन्होंने लाल रंग का सलवार सूट पहना था और उनके बाल खुले थे। वहीं, सेलिब्रेशन में उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आई। दरअसल, इस मौके पर पति धर्मेन्द्र (Dharmendra) विशेष रूप से शामिल हुए, जिसने हेमा की खुशियों में चार चांद लगा दिए। पति-पत्नी दोनों ही लाल रंग की मैचिंग ड्रेस में दिखे। हेमा ने जो फोटोज शेयर की है, उनमें से एक में देखें कि धर्मेंद्र पत्नी के कंधे पर सिर रखे नजर आ रहे हैं और हेमा शर्माती दिख रही हैं। नीचे देखें हेमा मालिनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2021 8:16 AM IST
18
धर्मेंद्र ने सबके सामने रखा पत्नी के कंधे पर सिर तो शरमा गई हेमा मालिनी, फैमिली संग मनाया बर्थडे

हेमा मालिनी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर लिखा- घर पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे का सेलिब्रेशन। बता दें कि हेमा का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को (अम्मनकुंडी) मद्रास में हुआ। 

28

हेमा मालिनी के बर्थडे सेलिब्रेशन में बेटी ईशा देओल भी शामिल हुई। सिम्पल सलवार सूट में ईशा बेहद खूबसूरत दिख रही थी। इस मौके पापा धर्मेंद्र ने उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया।

38

बर्थडे पार्टी में डायरेक्टर रमेश सिप्पी, एक्टर संजय खान भी नजर आए। हेमा-धर्मेंद्र ने इन सभी के साथ भी पोज दिए। बता दें कि रमेश सिप्पी ने शोले जैसी आइकॉनिक फिल्म डायरेक्ट की है।

48

ये तो सभी जानते हैं कि हेमा मालिनी, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है। हालांकि, धर्मेंद्र ने हमेशा ही अपनी दोनों पत्नियों और बच्चों का पूरा ध्यान रखा और आज भी रखते हैं।

58

बेटी ईशा देओल ने भी मां हेमा मालिनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- हैप्पी बर्थडे मम्मा, खुश रहे, हेल्दी रहे और हमेशा खुश रहे।

68

बता दें कि धर्मेंद्र, हेमा मालिनी की अदाओं के इतने दीवाने हो गए थे कि उनके आसपास भी किसी को फटकने नहीं देते थे। दोनों की नजदीकियां फिल्म शोले (1975) की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थी। ​

78

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने 2 मई 1980 को शादी की थी। धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म आसमान महल के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा ने एक ही फिल्म काम किया था।

88

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां है ईशा और अहाना देओल। दोनों की शादी हो चुकी है। ईशा ने कुछ फिल्मों में भी काम लेकिन वे सफलता हासिल नहीं कर पाई, वहीं अहाना को कभी भी एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं थी।

 

ये भी पढ़े-

तंगहाली और गरीबी में बीता इस एक्टर का बचपन, नौकरानी से बनाए संबंध, उड़ाया था इन्होंने इसलिए मजाक

ऐश्वर्या राय का ननदोई है ये एक्टर, सात समंदर पार गुपचुप शादी कर ऐसे बन गया बच्चन खानदान का दामाद 

शाहरुख की एक्ट्रेस ने बताया बॉलीवुड का काला सच, वर्जिन और बिना Kiss की हुई लड़कियां होती थी डिमांड में

क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट

KGF 2 से पुष्पा-आदिपुरुष तक, हीरो नहीं इन फिल्मों के खूंखार विलेन अपनी दहाड़ से हिलाएंगे थिएटर्स

आखिरकार कैटरीना कैफ से सगाई पर विक्की कौशल ने लगाई मुहर, बताया कब होगी दोनों की रोका सेरेमनी

करीना कपूर के ससुर को दिलोजान से चाहती थी ये हीरोइन, पर प्यार में मिले धोखे के बाद किया था ये काम

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

इतने खूंखार कैदियों के बीच ऐसे दिन काट रहा आर्यन खान, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पांबदियां

पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस

जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos