- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- तंगहाली और गरीबी में बीता इस एक्टर का बचपन, नौकरानी से बनाए संबंध, उड़ाया था इन्होंने इसलिए मजाक
तंगहाली और गरीबी में बीता इस एक्टर का बचपन, नौकरानी से बनाए संबंध, उड़ाया था इन्होंने इसलिए मजाक
मुंबई. अपनी बेहतरीन अदायगी और किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर ओम पुरी (Om Puri) की आज यानी 18 अक्टूबर को 71वीं बर्थ एनिवर्सरी है। अपनी एक्टिंग के लिए दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड, पद्मश्री अवॉर्ड और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड हासिल करने वाले ओम पुरी के बारे में शायद ये बात कम ही लोग जानते हैं कि उनका बचपन बेहद तंगहाली और गरीबी में बीता। उन्हें अपने और परिवार का पेट पालने के लिए महज 6 साल की उम्र से ही संघर्ष करना पड़ा। दरअसल, उनके पिता रेलवे और आर्मी में काम करते थे। एक बार उनके पिता को सीमेंट चोरी करने के आरोप में जेल जाना और यहीं से उनके परिवार के बुरे दिन शुरू हुए। नीचे पढ़े ओम पुरा की जिंदगी की संघर्ष की कहानी और किसने उड़ाया था फिल्म इंडस्ट्री में उनका मजाक...

बता दें कि पिता के जेल जाने के बाद घर खर्च चलाने के लिए ओम पुरी ने चाय की दुकान कप धोने और रेलवे ट्रेक से कोयला उठाने का काम किया। ये बात खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कही थी।
सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर कॉलेज पहुंचे। उस समय भी वह छोटी-मोटी नौकरियां कर गुजारा करते थे। कॉलेज में ही यूथ फेस्टिवल में नाटक में हिस्सा लेने के दौरान उनकी जान-पहचान पंजाबी थिएटर के हरपाल तिवाना से हुई। यहीं से उन्हें वह रास्ता मिला जो आगे चलकर उन्हें मंजिल तक पहुंचाने वाला था।
इसके बाद वे पंजाब से दिल्ली आए और एनएसडी में दाखिला लिया। हालांकि, यहां भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। एनएसडी में उन्हें ये महसूस हुआ कि अपने साथियों की तुलना में उनकी इंग्लिश बहुत खराब है। वो इस बात को लेकर वे मायूस हो जाया करते थे। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इंग्लिश सीखी।
एनएसडी में पढ़ाई करते हुए ओम पुरी की मुलाकात शबाना आजमी से हुई थी। इस दौरान शबाना ने उन्हें देखकर कहा था- पता नहीं कैसे-कैसे लोग हीरो बनने चले आते हैं। ये बात और है कि बाद में शबाना और ओम ने धारावी, मृत्युदंड, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, सिटी ऑफ जॉय जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था।
ओम पुरी की पत्नी नंदिता ने 2009 में उनकी बायोग्राफी, अनलाइकली हीरो- द स्टोरी ऑफ ओम पुरी लॉन्च की थी। इस किताब में नंदिता ने खुलासा किया था कि ओम ने महज 14 साल की उम्र में अपनी 55 साल की कामवाली से संबंध बनाए थे। इतना ही नहीं नंदिता, ओम पुरी पर मारपीट तक के आरोप लगा चुकी है।
दोनों के बीच बाद में विवाद इतना बढ़ गया था कि नंदिता ने उन पर घरेलू हिंसा का तक आरोप लगाया था। और आखिरकार 2013 में दोनों ने तलाक ले लिया था।
ओम पुरी ने भूमिका, स्पर्श, आक्रोश, कलयुग, जाने भी दो यारों, अर्ध सत्या, मंडी, गुप्त, चाची 420, चोर मचाए शोर, मकबूल, मालामाल वीकली, दबंग, द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने करीब 20 से ज्यादा इंग्लिश फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया था।
ये भी पढ़े-
ऐश्वर्या राय का ननदोई है ये एक्टर, सात समंदर पार गुपचुप शादी कर ऐसे बन गया बच्चन खानदान का दामाद
शाहरुख की एक्ट्रेस ने बताया बॉलीवुड का काला सच, वर्जिन और बिना Kiss की हुई लड़कियां होती थी डिमांड में
क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट
KGF 2 से पुष्पा-आदिपुरुष तक, हीरो नहीं इन फिल्मों के खूंखार विलेन अपनी दहाड़ से हिलाएंगे थिएटर्स
आखिरकार कैटरीना कैफ से सगाई पर विक्की कौशल ने लगाई मुहर, बताया कब होगी दोनों की रोका सेरेमनी
करीना कपूर के ससुर को दिलोजान से चाहती थी ये हीरोइन, पर प्यार में मिले धोखे के बाद किया था ये काम
बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा
इतने खूंखार कैदियों के बीच ऐसे दिन काट रहा आर्यन खान, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पांबदियां
पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस
जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।