सनी ने अपने करियर में रोमांटिक फिल्मों के साथ-साथ एक्शन फिल्मों में भी काम किया। इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक एक्शन हीरो के रूप में ही है। उन्होंने अर्जुन, सोहनी महीवाल, डकैट, इंतकाम, जोशीले, त्रिदेव, चालबाज, घायल, विश्वत्मा, दामिली, डर, जीत, नरसिम्हा, घातक जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।