- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आंख में आंसू, झुकी हुई गर्दन और चेहरे पर मायूसी, 8 तस्वीरों में देखें शाहरुख के बेटे आर्यन का अरेस्टिंग मूमेंट
आंख में आंसू, झुकी हुई गर्दन और चेहरे पर मायूसी, 8 तस्वीरों में देखें शाहरुख के बेटे आर्यन का अरेस्टिंग मूमेंट
मुंबई। ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। आर्यन को बाद में मेडिकल टेस्ट के लिए जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया था। इस दौरान आर्यन की आंख में आंसू साफ झलक रहे थे। आर्यन को जब पुलिस गिरफ्तार करके ले जा रही थी तो इस दौरान उनकी गर्दन झुकी हुई थी और चेहरे पर मायूसी दिख रही थी। बता दें कि आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे मुंबई के सेशंस कोर्ट में आज उनकी जमानत याचिका दायर करेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
इससे पहले रविवार की रात आर्यन को NCB के दफ्तर में ही गुजारनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक, देर रात तक आर्यन और अरबाज को आमने-सामने बैठाकर NCB अधिकारियों ने पूछताछ की।
वैसे, शाहरुख के बेटे आर्यन को जमानत मिलने की उम्मीद कम ही लग रही है। उसकी वजह ये है कि आर्यन के खिलाफ NCB को कुछ और सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर आर्यन की कस्टडी बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ ही NCB अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा की भी कस्टडी बढ़ाने की अपील करेगी।
खबर है कि ड्रग्स मामले में NCB की टीम अब शाहरुख के बंगले 'मन्नत' पर भी छापा मार सकती है। अगर किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है तो उसके घर पर भी छापेमारी की जा सकती है। इसी प्रावधान के तहत NCB मन्नत की तलाशी ले सकती है।
बता दें कि ड्रग्स पार्टी मामले में रविवार देर शाम NCB ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम नुपूर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा हैं। इन सभी को NCB आज कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशयल कस्टडी की मांग करेगी।
वहीं, आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे का कहना है कि मेरे क्लाइंट का केस जमानती है। मैं जमानत की अर्जी दाखिल करता, लेकिन रविवार होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। मेरे क्लाइंट को ऑर्गनाइजर ने बुलाया था। उनके पास से कुछ बरामद भी नहीं हुआ।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तीनों आरोपियों (आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा) के पास 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां मिली हैं। इस केस में गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ सेक्शन 8C, 20B, 27, 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान ने उनसे बात की। NCB सूत्रों के मुताबिक, कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए NCB के लैंडलाइन फोन से आर्यन की उनके पिता शाहरुख खान से दो मिनट बात कराई गई। इस दौरान शाहरुख ने बेटे को धैर्य रखने की सलाह दी।
वहीं, सरकारी वकील अद्वैत सेतना का कहना है कि तीनों आरोपियों के पास से वॉट्सऐप चैट मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा आरोपियों से प्रतिबंधित ड्रग्स भी मिली है। उसके सोर्स और लिंक्स खंगाले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- सच हो गई 24 साल पहले कही शाहरुख की बात, बेटे को लेकर SRK ने कहा था-मैं चाहता हूं वो ड्रग्स ले, सेक्स करे और..
ये भी पढ़ें- MMS वायरल होने से लेकर लड़कियों के साथ नाम जुड़ने तक, पहले भी विवादों में रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर
ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर
ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग