Published : Mar 09, 2020, 10:58 AM ISTUpdated : Mar 12, 2020, 10:11 AM IST
मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र अपनी लाइफ में दो शादियां की है। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर है तो दूसरी पत्नी हेमा मालिनी। लेकिन कम ही लोग जानते है कि प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र की जिंदगी में कोई ओर भी था, जिससे वे बेपनाह मोहब्बत करते थे। इस बात का खुलासा धर्मेद्र ने हाल ही में एक इवेंट में किया। आपको बता दें कि धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं।
हाल ही में वे लुधियाना में थे। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में वे हमीदा नाम की लड़की से मोहब्बत करते थे। लेकिन वो उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं बन पाई। पहली मोहब्बत की कसक आज भी उनके दिल में कहीं न कहीं दबी हुई है।
27
धर्मेंद्र ने ललतों कलां (लुधियाना) स्थित अपने स्कूल की याद ताज करते हुए कहा, 'मैं दिल की बातें लिखता हूं, कभी दिमाग की नहीं। मैं छोटा था। मासूम थी उम्र मेरी। वो क्या थी, पता नहीं। पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके, जी चाहता था। वह स्टूडेंट थी आठवीं की, मैं छठी में पढ़ता था। हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी। नाम हमीदा था। यूं ही मुस्कुरा देती, मैं पास चला जाता।'
37
धर्मेंद्र ने बताया- वो चुप रहती, मैं सिर झुका लेता। पांव के अंगूठे से जमीन कुरेदता रहता। वो कहती क्यों, सवाल हल नहीं हुआ। ला दे कॉपी, मैं हल कर देती हूं। उसे लगता था कि छठीं का सवाल हल नहीं हुआ होगा। देते हुए कॉपी उसकी अंगुलियों से स्पर्श हुआ। उसके स्पर्श से जाने क्या हो जाता। वो पूछती कुछ और थी। मैं कह कुछ और जाता था। वो फिर चुप हो जाती। मैं फिर सिर झुका लेता। वो कहती उदास मत हो, अभी वक्त है तेरे इम्तिहान में। सब ठीक हो जाएगा।
47
धर्मेंद्र ने बताया- पाकिस्तान बन गया, हमीदा चली गई और मुझे मेरे सवाल का मतलब समझ आ गया। अब भी कभी-कभार उसकी याद आ जाती है और दिल में एक मीठी चुभन जगा जाती है। ये सोचकर हंस देता हूं खुद पर। उन्होंने कहा कि यह देश के बंटवारे से पहले की बात है।
57
धर्मेंद्र ने मात्र 19 साल की उम्र में प्रकाश तौर से शादी की थी। उस वक्त उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी मात्र 6 साल की थी। लेकिन बाद में हेमा के साथ फिल्मों में काम करने के दौरान धर्मेंद्र को उनसे प्यार हो गया और उन्होंने 1980 में हेमा से शादी कर ली। दोनों के बीच करीब 13 साल का अंतर है।
67
आपको बता दें कि जब धर्मेंद्र, हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देना चाहते थे लेकिन प्रकाश इसके लिए तैयार नहीं हुई तो धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी। बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन उन्होंने अपने इकलौते इंटरव्यू में कहा था- 'धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति न हों, लेकिन एक जिम्मेदार पिता जरूर हैं। उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वे भी उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते'।
77
धर्मेंद्र की फैमिली में दो पत्नियां, 4 बेटियां और 2 बेटे हैं। उनकी फैमिली के ज्यादातर मेंबर्स तो फिल्म इंडस्ट्री से सीधे जुड़े रहे, लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और 3 बेटियां (विजेता, अजेता, अहाना) कभी फिल्मों में नहीं आईं। धर्मेंद्र बॉलीवुड के संभवत: ऐसे पहले स्टार हैं जिनकी दो अलग-अलग फैमिलीज हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों के ही करीब हैं। हालांकि, आज भी जब धर्मेंद्र की वाइफ का नाम आता है तो हमें हेमा मालिनी ही याद आती हैं। वैसे धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने से पहले प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। इस शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और लल्ली (अजीता) हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।