बात अनीता राज की करें तो उन्होंने साल 1982 में फिल्म प्रेम गीत से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह अच्छा बुरा, जान की बाजी, मोहब्बत की कसम, प्यार किया है प्यार करेंगे, करिश्मा क़ुदरत का जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 1986 में करिश्मा कुदरत का के डायरेक्टर सुनील हिंगोरानी से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम शिवम हिंगोरानी है। अनीता इन दिनों छोटे पर्दे पर नजर आ रही हैं।