आखिरकार हिमेश ने आपसी सहमति से पत्नी कोमल को तलाक देकर सोनिया से शादी कर ली। दोनों की शादी ने मीडिया की खूब सुखियां बंटोरी थी। हिमेश और सोनिया 10 साल तक रिलेशन में थे। सोनिया टीवी एक्ट्रेस हैं उन्होंने सती, किट्टी पार्टी, रीमिक्स, एस बॉस और कैसा ये प्यार है जैसे सीरियल में काम किया है।