तो इसलिए गुस्से में कॉमेडियन ने जड़ दिया था अक्षय कुमार के ससुर को थप्पड़, सबके सामने की थी बेइज्जती

मुंबई. एक्टर और कॉमेडियन महमूद (Mehmood) भले ही आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी कॉमेडी और एक्टिंग का अंदाज आज भी लोगों के जहन में ताजा है। महमूद को गुजरे 17 साल हो गए हैं। उनका निधन 23 जुलाई, 2004 को  डनमोर, पेनसिल्वेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले महमूद के लिए मशहूर था कि वे काम के बढ़े पाबंद थे और शूटिंग सेट पर भी वक्त पर मौजूद रहते थे। उनकी डेथ एनिवर्सरी पर उन्हीं से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा। यह किस्सा बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से भी जुड़ा है। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हो गया था कि महमूद ने सभी के सामने राजेश खन्ना को थप्पड़ जड़ दिया था...

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2021 5:43 AM IST

19
तो इसलिए गुस्से में कॉमेडियन ने जड़ दिया था अक्षय कुमार के ससुर को थप्पड़, सबके सामने की थी बेइज्जती

महमूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े स्टार रह चुके थे। फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ वो बतौर निर्देशक भी काम कर रहे थे। उन्होंने 1979 में आई फिल्म जनता हवालदार के लिए राजेश खन्ना को साइन किया था। वहीं हेमा मालिनी फिल्म की लीड एक्ट्रेस थी। 

29

इस फिल्म की शूटिंग महमूद अपने फॉर्महाउस में कर रहे थे। एक दिन महमूद के बेटे की मुलाकात राजेश खन्ना से हुई और वो उन्हें हैलो बोलकर निकल गए। राजेश खन्ना को महमूद के बेटे का सामान्य तौर पर हैलो बोलकर निकल जाना उन्हें अच्छा नहीं लगा।

39

राजेश खन्ना इस बात से नाराज हो गए और शूटिंग सेट पर देर से आने लगे। इससे महमूद को फिल्म शूट करने में परेशानी होने लगी थी। राजेश खन्ना के लिए उनको घंटों इंतजार करना पड़ता था।

49

एक दिन महमूद अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और जब राजेश खन्ना सेट पर देर से पहुंचे तो उन्होंने उनको जोरदार तमाचा जड़ दिया। यह देख राजेश खन्ना भी हक्का-बक्का रह गए। वे माजरे को समझ ही नहीं पाए।

59

महमूद ने राजेश खन्ना को गुस्सा में कहा- आप सुपरस्टार होंगे अपने घर के, मैंने फिल्म के लिए आपको पूरा पैसा दिया है और आपको फिल्म पूरी करनी ही पड़ेगी। उस एक थप्पड़ ने राजेश खन्ना को कुछ पलों के लिए उनका स्टारडम भूला दिया था। इसके बाद वो शूटिंग के लिए वक्त पर आने लगे थे।

69

बता दें कि महमूद के संघर्ष के दिनों में उस दौर की फेमस एक्ट्रेस मीना कुमारी को टेनिस सिखाने की नौकरी मिली थी। टेनिस सिखाते-सिखाते मीना कुमारी की छोटी बहन मधु पर महमूद का दिल आ गया और सुसाइड की धमकी देकर मधु से शादी की।
 

79

महमूद इकलौते एक्टर थे जिनकी फोटो फिल्म के पोस्टर पर हीरो के साथ हुआ करती थी। डायरेक्टर को ये पता होता था कि अगर फिल्म को हिट करवाना है तो फिल्म में महमूद को लेना और उनका प्रमोशन करना जरूरी है।
 

89

महमूद को पहली बार 1943 में बॉम्बे टॉकीज की फिल्म किस्मत में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म से महमूद के करियर ने रफ्तार पकड़ी और वे अपने करोड़ों फैन्स बनाने में कामयाब हुए। महमूद ने लगभग 300 फिल्मों में बतौर कॉमेडियन काम किया। 

99

महमूद स्वाभिमानी बहुत थे। मीना कुमारी ने मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बीआर चोपड़ा से कहा कि आप फिल्म में महमूद को जरूर रोल दीजिए। जब इस सिफरिश का महमूद को पता चला तो, उन्होंने साफ मना कर दिया और फिल्म से बाहर हो गए। महमूद अपने स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। वे नहीं चाहते थे किसी सिफारिश की वजह से उन्हें काम मिले। बाद में एक्टर- प्रोड्यूसर और डायरेक्टर गुरुदत्त के साथ उनकी ट्यूनिंग बनी। गुरुदत्त की फिल्म प्यासा में महमूद को एक छोटा सा रोल मिल गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos