पापा धर्मेंद्र ने बेटे सनी देओल की बचपन की क्यूट फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश, खोला ये राज भी

मुंबई. सनी देओल (sunny deol ) आज 64 साल के हो गए है। उनका जन्म 19 अक्बूर, 1956 को गुजरे जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र (dharmendra) के घर हुआ था। इस स्पेशल डे पर फैंस और सेलेब्स की ओर से उन्हें बर्थडे विशेज मिल रहे हैं। पापा धर्मेंद्र ने भी सनी को स्पेशल विश किया है। उन्होंने सनी की फोटो शेयर कर उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है। धर्मेंद्र ने बेटे सनी के बचपन और युवा फेज की फोटो शेयर कर लिखा- लव यू जेली, जीते रहो...मेरी आत्मा की आवाज..आप ही तो हैं। बेटे के लिए धर्मेद्र का यह बर्थडे विश बेहद खास है। फैंस ने भी धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर सनी देओल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सनी के भाई बॉबी देओल (bobby deol) ने भी उन्हें विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे एक महान आत्मा को...एक भाई, एक पिता और एक दोस्त। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 7:25 AM IST / Updated: Oct 21 2020, 10:33 AM IST

17
पापा धर्मेंद्र ने बेटे सनी देओल की बचपन की क्यूट फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश, खोला ये राज भी

सनी देओल, अपने पापा और भाई के बहुत करीब हैं। ऑफ स्क्रीन उनकी बॉन्ड‍िंग जितनी खास है, वहीं ऑन स्क्रीन भी इनकी मजबूत रिलेशनश‍िप दिखाई देती है। इस तिकड़ी ने बॉलीवुड को कुछ सुपरहिट फिल्में भी दी है। यमला पगला दीवाना और अपने में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी की ट्यूनिंग और एक्ट‍िंग कहीं ना कहीं उनकी रियल लाइफ की बॉन्ड‍िंग को दर्शाती है। 

27

धर्मेंद्र ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटे सनी से जुड़े कुछ राज खोले हैं। इस वीडियो में वे कह रहे हैं- सनी जब पैदा हुआ, तो एक बहुत ही खूबसूरत बच्चा था। जैसे कोई उगता सूरज हो, उस तरह का। उसके चेहरे को देखकर उसका नाम सनी रख दिया गया। सनी बहुत शर्मिला, महत्वकांक्षी और गस्से वाला भी था। दो साल का होगा, जब शोला और शबनम रिलीज हुई थी मेरी, उसमें एक सीन हुआ था मेरा एम राजन के साथ।

37

धर्मेंद्र ने आगे कहा- उस सीन में वह मुझे मारता है, सनी के जहन में वह बात बैठ गई। एम राजन मेरा दोस्त था, जब वह मुझे मिलने आया तो मैंने देखा कि सनी बाहर टैरेस पर बहुत गुस्से में घुम रहा है। मैंने पूछा सनी क्या हुआ? इस पर वह बोला कि नहीं, आज वह आया है ना तो मैं उसे मारूंगा आज। मैंने बोला कि वह फिल्म थी मेरी बेटा, यह दोस्त है मेरा। मैंने उसे समझाया लेकिन उसका गुस्सा कम नहीं हो रहा था। धर्मेंद्र के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

47

बता दें सनी देओल का जन्म पंजाब के साहनेवाल में हुआ था। उनके पिता धर्मेंद्र और मम्मी प्रकाश कौर हैं। 2019 में वह बीजेपी की टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) से सांसद बने। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में रोमांटिक फिल्म 'बेताब' से की थी। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर के अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद सनी देओल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में कीं।

57

सनी ने फिल्म 'बेताब' (1983) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद 'अर्जुन', 'सल्तनत', 'डकैत', 'इंतकाम', 'त्रिदेव', 'घायल', 'दामिनी', 'घातक', 'बॉर्डर', 'गदर', 'इंडियन', 'अपने', 'यमला, पगला, दीवाना' (1&2) और 'घायल वंस अगेन' जैसी कई फिल्मों में नजर आए। बता दें कि 'घायल' (स्पेशल जूरी) और 'दामिनी' (बेस्ट सपोर्टिंग रोल) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

67

सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर रही है। उन्होंने 2019 में अपने बेटे करण को लेकर फिल्म पल पल दिल के पास बनाई थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।

77

बता दें कि बेताब रिलीज होने से पहले ही सनी ने शादी कर ली थी। सनी की शादी बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि 'बेताब' की रिलीज से पहले सनी की शादी की बात सामने आए। क्योंकि इससे सनी को रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ सकता था। फिल्म की रिलीज तक पूजा लंदन में ही थी। उस वक्त सनी अक्सर पूजा से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। बाद में जब न्यूजपेपर्स में सनी की शादी की बात छपी, तब सनी ने शादी की बात से इनकार किया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos