धर्मेन्द्र के घर दिखी मोरनी, वीडियो शेयर कर बोले-कल मोदीजी के आंगन में मोर देखा आज मेरे यहां..

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के बीच 84 साल के धर्मेंद्र अपने फार्महाउस में वक्त गुजार रहे हैं। प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके आंगन में मोरनी टहलती नजर आ रही है। धर्मेंद्र के इस वीडियो में बारिश भी हो रही है और मौसम बेहद सुहावना दिख रहा है। कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी की भी कुछ फोटो सामने आई थीं, जिनमें वो मोरों के साथ नजर आए थे। धर्मेन्द्र ने भी अपने वीडियो में इस बात का जिक्र किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2020 11:42 AM IST / Updated: Aug 25 2020, 05:17 PM IST
17
धर्मेन्द्र के घर दिखी मोरनी, वीडियो शेयर कर बोले-कल मोदीजी के आंगन में मोर देखा आज मेरे यहां..

धर्मेंद्र ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या इत्तेफाक है...कल मोदीजी के आंगन में मोर नाचते देखा, आज मेरे आंगन में। जंगल से एक मोरनी चली आई...वीडियो भी नहीं ले पाया...उड़ गई...हम इंतजार करेंगे..।' 

27

धर्मेन्द्र कहते हैं, बरसात में बेचारी मोरनी यहां आ गई है। इसके बाद धर्मेन्द्र मोरनी को अपनी तरफ बुलाते दिखे लेकिन वह उड़कर टैरेस की बाउंड्री में पहुंच गई।

37

कुछ देर तक टैरेस की बाउंड्री में टहलने के बाद मोरनी वहां से उड़ी और गार्डन में नीचे आ गई। 

47

धर्मेंद्र के इस वीडियो पर फैन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'वीडियो तो लिया है आपने सरजी...बहुत बढ़िया...दिल खुश हो गया..।'

57

पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वो राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाते नजर आ रहे थे। ये मोर कई बार प्रधानमंत्री आवास के आसपास दिखाई दे चुके हैं। 

67

बता दें कि धर्मेन्द्र के फॉर्म हाउस में रॉक गार्डन और फलों के पेड़ हैं। फार्म हाउस पर कई भैसें भी हैं। कई बार उन्होंने ऐसी फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वे गाय का दूध निकालते तो कभी अपने पालतू डॉग के साथ खेलते नजर आ चुके हैं। उनके फार्महाउस के आसपास पहाड़ और झरने हैं। साथ ही उनकी अपनी 1000 फीट गहरी झील भी है।

77

एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था, "मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। मेरा ज्यादातर समय लोनावाला स्थित अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल और सब्जियां उगाते हैं।"

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos