हेमा, धर्मेन्द्र से शादी कर उनकी दूसरी पत्नी बनी, लेकिन शादी के बाद वह कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं। इस बात का खुलासा राम कमल मुखर्जी की बुक हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में किया गया है। किताब के अनुसार, हेमा ने धर्मेंद्र से शादी जरूर की, लेकिन वे उनकी दूसरी फैमिली (पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चे) को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं।