एक ही फ्रेम में नजर आई धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, हेमा मालिनी के बगल में खड़ी दिखी सनी देओल की मां

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना (corona) का असर अभी भी बना हुआ है। अभी भी लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, भारत में सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच धर्मेंद्र और उनकी दोनों पत्नियों की ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो शायद ही किसी ने देखी होगी। इस फोटो में धर्मेंद्र (dharmendra) की दोनों पत्नी प्रकाश कौर (prakash kaur) और हेमा मालिनी (hema malini) एक साथ नजर आ रही है। फोटो में हेमा, प्रकाश कौर के बगल में खड़ी बेहद खुश नजर आ रही है। ये फोटो किसी फंक्शन का है, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2020 11:22 AM IST / Updated: Oct 31 2020, 10:09 AM IST

18
एक ही फ्रेम में नजर आई धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, हेमा मालिनी के बगल में खड़ी दिखी सनी देओल की मां

धर्मेंद्र ने 2 शादियां की और वो पिछले कई सालों से दोनों पत्नियों के साथ बैलेंस बनाकर चल रहे हैं। धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में हुई थी। 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी। इस शादी से उन्हें 4 बच्चे अजय सिंह यानी की सनी देओल, विजय सिंह यानी बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता, अजेता हैं।

28

इसके बाद धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से 2 मई, 1980 को की थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं। ईशा और आहना। ईशा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और फिलहाल अपनी फैमिली के साथ वक्त बीता रही हैं और फिल्मों से दूर हैं। वहीं, आहना ने कभी भी फिल्मों में काम करने की नहीं सोची। वे एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर है।

38

हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र की लाइफ में कई सारी समस्याएं आईं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी पहली पत्नी से बिना तलाक लिए ही की थी और इसके लिए उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया था।

48

हाल ही में स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि शादी के बाद उन्हें और धर्मेंद्र को एक साथ रहने का बहुत कम समय मिला। हेमा से जब पूछा गया कि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा है जो वो बदलना चाहती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं लगता मुझे कुछ भी बदलना है, मुझे शादी के बाद धरम जी के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला, लेकिन ठीक है।

58

हेमा ने बताया- जो भी समय हमने साथ बिताया है वो बहुत खास है और मेरे लिए कीमती हैं। हम जब कभी साथ रहे मैंने उन्हें कभी ये नहीं कहा कि ये क्यों नहीं किया? वो क्यों नहीं किया? लेट कैसे हो गए? मैं कभी अपने प्रियजनों के साथ बैठकर उनकी शिकायत नहीं करती हूं।

68

एक इंटरव्यू में हेमा ने धर्मेंद्र से शादी करने के अपने फैसले के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो अपने प्यार की वजह से कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थीं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी को भी नहीं और इसलिए, उन्होंने कभी भी उनके जीवन में दखल नहीं दिया। उन्होंने धर्मेंद्र को उनकी पहली पत्नी और बच्चों से कभी दूर नहीं किया।

78

हेमा, धर्मेन्द्र से शादी कर उनकी दूसरी पत्नी बनी, लेकिन शादी के बाद वह कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं। इस बात का खुलासा राम कमल मुखर्जी की बुक हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में किया गया है। किताब के अनुसार, हेमा ने धर्मेंद्र से शादी जरूर की, लेकिन वे उनकी दूसरी फैमिली (पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चे) को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं।

88

शादी से पहले हेमा, प्रकाश कौर से कई बार समारोह में मिली थीं। लेकिन शादी के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। हेमा ने बताया था- मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी। धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई। आज मैं काम करती हूं और अपनी डिग्निटी को मेंटेन करने में सक्षम हूं। क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी को आर्ट और कल्चर से जोड़ लिया है। मुझे लगता है कि अगर सिचुएशन इससे थोड़ी भी अलग होती तो मैं आज वहां न होती, जहां हूं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos