2001 में दीया ने फिल्म रहना है तेरे दिल में से बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई फिर भी वे इंडस्ट्री में सफलता पाने में कामयाब नहीं रही। उन्होंने दीवानापन, तुमको ना भूल पाएंगे, तेहजीब, दम, तुमसा नहीं देखा, क्यों हो गया ना, ब्लैक मेल, दस, कोई मेरे दिल से पूछे, कैश, क्रेजी 4, कुर्बान, संजू जैसी फिल्मों में काम किया।