फिल्मों में आने से पहले महज चंद रुपयों के लिए ये काम करती थी दीया मिर्जा, फिर ऐसे चमकी किस्मत

मुंबई. बॉलीवुड में एक बार फिर शादियों का सिलसिला शुरू हो रहा है। हाल ही में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद अब एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) भी शादी करने जा रही हैं। दीया मिर्जा सोमवार यानी 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह समारोह 15 और 16 फरवरी यानी दो दिन तक चलेगा। आपको बता दें कि दीया मिर्जा का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। फिल्मों में आने से पहले वे महज 5 हजार रुपयों के लिए मार्केटिंग का काम किया करती थी। फिर मिस एशिया का खिताब जीतते ही उनकी किस्मत बदली और बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2021 6:05 AM IST / Updated: Feb 15 2021, 03:59 PM IST

19
फिल्मों में आने से पहले महज चंद रुपयों के लिए ये काम करती थी दीया मिर्जा, फिर ऐसे चमकी किस्मत

दीया की मां दीपा बंगाली हिन्दू हैं जबकि उनके पिता फैंक हैडरिच जर्मन। 4 साल की उम्र में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया। दीया की मां ने हैदराबाद के ही रहने वाले अहमद मिर्जा से दूसरी शादी की, जिसके बाद दीया ने अपने नाम के आगे मिर्जा लिखना शुरू किया। 

29

16 साल की उम्र में ही दीया मिर्जा ने काम करना शुरू कर दिया था। वो एक मल्टीमीडिया कंपनी में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थीं। कॉलेज के दिनों से ही दीया को कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। 

39

2000 में दीया ने फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। वो सेकेंड रनर अप रहीं। मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में वो मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस एवॉन और मिस क्लोजअप स्माइल भी जीतीं।

49

18 साल की उम्र में दीया मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं। इसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं और लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।


 

59

2001 में दीया ने फिल्म रहना है तेरे दिल में से बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई फिर भी वे इंडस्ट्री में सफलता पाने में कामयाब नहीं रही। उन्होंने दीवानापन, तुमको ना भूल पाएंगे, तेहजीब, दम, तुमसा नहीं देखा, क्यों हो गया ना, ब्लैक मेल, दस, कोई मेरे दिल से पूछे, कैश, क्रेजी 4, कुर्बान, संजू जैसी फिल्मों में काम किया। 

69

दीया ने 18 अक्टूबर, 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा को लंबे समय तक डेट करने के बाद दिल्ली में शादी की। हालांकि, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया की बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी है। इसके अलावा वे सामाजिक कार्यों में भी काफी एक्टिव रहती हैं। 

79

अब दीया दूसरा बार शादी करने जा रही है। कोरोना के चलते दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में लिमिटेड लोग ही शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि शादी में फिल्म इंडस्ट्री से दीया और वैभव के कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। कुल मिलाकर शादी में 50 लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है।

89

दोनों की शादी पारंपरिक तरीके से होगी। शादी में रजिस्ट्रार भी शामिल होगा, जो दीया और वैभव की शादी का रजिस्ट्रेशन करेगा। बता दें कि वैभव रेखी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। दीया और वैभव पिछले कुछ महीनों से अच्छे दोस्त हैं। हालांकि अब दोनों ने इस दोस्ती के रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का मन बनाते हुए शादी का फैसला किया है।

99

दीया मिर्जा और वैभव रेखी दोनों की ही ये दूसरी शादी है। दीया मिर्जा की पहली शादी जहां प्रोड्यूसर साहिल संघा के साथ हुई थी, वहीं वैभव जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। सुनैना और वैभव की एक बेटी भी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos