इतना ही नहीं दीया ने कहा- मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा गिफ्ट है। इस फीलिंग को बयां करने के लिए किसी भी तरह की शर्म नहीं होनी चाहिए। एक महिला होने के नाते हमें अपनी च्वाइस का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। हम सिंगल रहना चाहते हैं, पेरेंट्स बनना चाहते हैं, बच्चा चाहते हैं या शादी करना चाहते हैं ये सबकुछ आखिरकार खुद के द्वारा लिया हुआ फैसला ही होना चाहिए।