7 फेरे लेने से पहले ही प्रेग्नेंट हुई थी Salman Khan की हीरोइन सहित 10 एक्ट्रेस, आनन-फानन में की थी शादी

Published : Apr 06, 2021, 01:14 PM IST

मुंबई. शादी के डेढ़ नहीं बाद ही दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाकर सभी को चौंका दिया। इस खबर के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। फिर दीया ने रहा नहीं गया और उन्होंने जवाब देकर लोगों का मुंह बंद कर दिया। दीया ने लोगों की बोलती बंद करने के लिए कहा- पहले तो ये समझना जरूरी है कि हम शादी इसलिए नहीं करते क्योंकि हमें बच्चे चाहिए होते हैं। हम इसलिए शादी करते हैं क्योंकि हमने आपसी सहमति से ये तय किया है कि हमें साथ में जीवन बिताना है। जब हम लोग अपनी शादी प्लान कर रहे थे तब मैंने ये पाया कि मैं प्रेगनेंट हूं लेकिन मैरिज का प्लान हमारा पहले से था। शादी का मेरी प्रेग्नेंसी से कोई लेना नहीं है। वैसे, आपको बता दें कि दीया ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं है जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई।

PREV
110
7 फेरे लेने से पहले ही प्रेग्नेंट हुई थी Salman Khan की हीरोइन सहित 10 एक्ट्रेस, आनन-फानन में की थी शादी

आपको बता दें कि महिमा चौधरी, श्रीदेवी, अमृता अरोड़ा, नीना गुप्ता, कोंकण सेन शर्मा, सेलिना जेटली, सारिका सहित ऐसी अन्य एक्ट्रेसेस है जो शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। इनमें से कुछ को तो आनन-फानन में शादी करनी पड़ी थी। 

210

अमृता अरोड़ा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शकील लड़क से अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया था। कहा जाता है कि वे शादीके पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। बता दें कि उन्होंने अपनी सहेली के पति को अपना बनाया था। 

310

महिमा चौधरी के बारे में भी कहा जाता है कि वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं। उनकी शादी बॉबी मुखर्जी से हुई थी। 

410

नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से आनन-फानन में शादी कर ली थी। अचानक शादी की खबर के दो महीने बाद ही नेहा ने ये कहकर सबको सरप्राइज का दिया कि वो प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद नेहा उन्होंमे बेटी मेहर को जन्म दिया था।

510

नीना गुप्ता वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर में थीं तभी वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। नीना की विवियन से शादी नहीं हुई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बच्चे को जन्म देने की ठानी और फिर बेटी मसाबा को जन्म दिया। 

610

श्रीदेवी के बारे में भी कहा जाता है कि वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके चलते उन्होंने पहले से शादीशुदा बोनी कपूर के साथ शादी की। बता दें कि श्रीदेवी की दो बेटियां जाह्नवी और खुशी हैं।

710

सारिका और कमल हासन लिव इन रिलेशन में थे। इसी दौरान सारिका प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने बेटी श्रुति को जन्म दिया। इसके दो साल बाद सारिका और कमल हासन ने शादी की थी।

810

कोंकणा सेन शर्मा ने ब्वॉयफ्रेंड रणवीर शौरी से अचानक शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों ने घोषणा की थी कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी की वजह से कोंकणा ने जल्द शादी की थी।

910

सेलीना जेटली भी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं। सेलीना ने पीटर हाग से शादी की थी और कुछ समय बाद ही वे जुड़वां बेटों की मां बनी थी। इसके बाद वे दोबारा प्रेग्रेंट हुई और फिर उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया हालांकि, इनमें से एक पैदा होने के कुछ दिन बाद दुनिया को अलविदा कह गया।

1010

लीजा हेडन ने शादी से पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा कर दिया था और फिर ब्वॉयफ्रेंड दीनो लालवानी से शादी की थी। लीजा फिर से प्रेग्नेंट है। बता दें कि वे पहले से ही दो बच्चों का मां है। 

Recommended Stories