खबरों की मानें तो दीया के होने वाले पति वैभव भी दीया की तरह ही तलाकशुदा है। उनकी एक बेटी भी है। वैभव की शादी पहले योग गुरु सुनैना रेखी के साथ हुई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो चुका है। वहीं, दीया ने भी बिजनेसमैन साहिल संघा सा शादी की थी और 5 साल बाद दोनों अलग हो गए।