जब सनी देओल के एक फैसले से भड़क गई थी अक्षय की सास, इसलिए अलग होने के बाद भी नहीं लिया पति से तलाक

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सास यानी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) 64 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 8 जून, 1957 को मुंबई में हुआ था। 16 साल की उम्र में राज कपूर (Raj Kapoor) ने उन्हें बेटे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ फिल्म बॉबी में लॉन्च किया था। अपनी पहली ही फिल्म में लाल रंग की बिकनी पहनकर सबको चौंका दिया था। पहली ही फिल्म के लिए उनको बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। बॉबी से रातोंरात स्टार बनने वाली डिंपल ने खुद से 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी करने के लिए अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था। लेकिन दोनों में ज्यादा नहीं बनी और अलग हो गए। जानें कैसे डिंपल को मिला सनी देओल का साथ...

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 6:19 AM IST / Updated: Jun 08 2021, 03:46 PM IST
110
जब सनी देओल के एक फैसले से भड़क गई थी अक्षय की सास, इसलिए अलग होने के बाद भी नहीं लिया पति से तलाक

दरअसल, डिंपल ने अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी। दोनों ने 1973 में शादी की थी। दोनों की दो बेटियां है ट्विंकल और रिंकी खन्ना।

210

राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी शादी के बाद फिल्मों में काम करें, डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं, जाहिर सी बात है राजेश और डिंपल का रिश्ता इसी वजह से खराब होना शुरू हुआ था।

310

राजेश खन्ना के साथ भी डिंपल के संबंध कुछ खास नहीं चल रहे थे। 1982 में डिंपल दोनों बेटियों को लेकर राजेश खन्ना से अलग हो गई।

410

1985 में डिंपल ने फिल्मों में दमदार वापसी की। 12 साल बाद साल डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म सागर में काम किया। हालांकि, इतने लंबे समय साथ फिल्म में काम करने की वजह से डिंपल नर्वस थीं, शूटिंग के वक्त वो कांप रही थीं। लेकिन निर्देशक के समझाने के बाद उन्होंने बेहतरीन काम किया। इस फिल्म के लिए उनको एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
 

510

फिल्म 'जख्मी शेर' के सेट पर डिंपल ने एक इंटरव्यू में कहा था- टि्वंकल को हमेशा इस बात डर रहता है कि कहीं हमें फिर से पापा के साथ जाकर रहना ना पड़े। इसलिए वो चाहती है कि जल्दी से मुझे ढेर सारी फिल्मों में काम मिल जाए। काका के साथ बस एक ही आदमी रह सकता है और वह खुद। मुझे अपने लिए और अपनी बेटियों के लिए एक खुला घर चाहिए, जहां सब अपनी आवाज उठा सकें और खुल कर जी सकें।

610

पति से अलग होने के बाद डिंपल के जीवन में सनी देओल आए। सनी ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट साबित हुई। असल जिंदगी में भी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी।

710

फिल्मों में साथ काम करते-करते डिंपल को सनी देओल से प्यार हो गया। हालांकि, यह बात न कभी डिंपल और न ही कभी सनी देओल ने स्वीकार की। लेकिन दोनों का काफी बार साथ में वक्त गुजारते देखा गया।

810

कुछ साल पहले डिंपल और सनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें दोनों लंदन में एक दूसरे का हाथ थामे बैठे नजर आए थे।
 

910

खबरों की मानें तो सनी शादीशुदा थे और डिंपल के लिए अपनी बीवी को तलाक नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने डिंपल से शादी नहीं करने का फैसला लिया था। सनी के फैसले से नाराज डिंपल ने भी राजेश खन्ना से तलाक नहीं लेने का फैसला लिया, जिसकी वजह से राजेश-डिंपल का पति-पत्नी का रिश्ता मरते दम तक जिंदा रहा।

1010

डिंपल ने चार दशक लंबे करियर में अर्जुन, एतबार, काश, राम लखन, बीस साल बाद, बंटवारा, प्रहार, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश, क्रांतिवीर, दिल चाहता है, बींइग सायरस, दबंग, कॉकटेल, पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है। वे एक इंग्लिश फिल्म में भी काम कर रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos