जब अनिल कपूर संग डिंपल कपाड़िया ने पार की थी बोल्डनेस की हद, लिपलॉक-इंटीमेट सीन से मचा था हंगामा

मुंबई. डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) 64 साल की हो गई हैं।  8 जून, 1957 को मुंबई में जन्मी डिंपल ने महज 16 साल की उम्र में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था। अपनी पहली ही फिल्म वे रातोंरात स्टार बन गई थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। बॉबी से स्टार बनने वाली डिंपल को जब सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने शादी के लिए प्रपोज किया तो वे मना नहीं कर पाई। दोनों ने शादी कर ली और डिंपल ने फिल्मों से किनारा कर लिया। हालांकि, इनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और आखिरकार डिंपल दोनों बेटियों को लेकर पति से अलग हो गई। उन्होंने दोबारा फिल्मों में किस्मत आजमाई, लेकिन इस बार डिंपल ने जो कुछ भी किया वो यादगार बन गया।। 12 साल बाद साल डिंपल ने फिल्म में काम किया, वो नर्वस थीं, शूटिंग के वक्त वो कांप रही थीं, इसके बाद इन्होंने अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ काम किया। नीचे की स्लाइड में पढ़िए, आखिर डिंपल के बोल्ड सीन पर क्यों हंगामा मचा, क्या इस बोल्ड सीन के बाद उनका करियर चल पड़ा, क्या अनिल कपूर के साथ दोबारा डिंपल ने काम किया...

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 10:36 AM IST / Updated: Jun 08 2021, 05:21 PM IST
18
जब अनिल कपूर संग डिंपल कपाड़िया ने पार की थी बोल्डनेस की हद, लिपलॉक-इंटीमेट सीन से मचा था हंगामा

1985 में डिंपल ने फिल्मों में दमदार वापसी की। 12 साल बाद साल डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म सागर में काम किया। हालांकि, इतने लंबे समय साथ फिल्म में काम करने की वजह से डिंपल नर्वस थीं, शूटिंग के वक्त वो कांप रही थीं। लेकिन निर्देशक के समझाने के बाद उन्होंने बेहतरीन काम किया। इस फिल्म के लिए उनको एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
 

28

डिंपल ने जैसे ही दोबारा फिल्मों में काम शुरू किया कई डायरेक्टर्स ने उन्हें हाथों-हाथ लिया और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। इन्हीं में से एक फिल्म थी जाबांज। इसमें डिंपल ने अनिल कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर की थी। 

38

1986 में आई फिल्म जांबाज में डिंपल और अनिल ने बेहद इंटीमेट सीन दिए थे। एक पूरा लव मेकिंग गाना अनिल और डिंपल पर फिल्माया गया था।

48

दोनों के इंटीमेट सीन्स बी-टाउन की सुर्खियां बने थे। मीडिया में भी दोनों के सीन्स को लेकर खूब हंगामा मचा था। हालांकि, इस फिल्म के बाद बतौर कपल दोनों दोबारा किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए।

58

बता दें कि पति से अलग होने के बाद डिंपल के जीवन में सनी देओल आए। सनी ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट साबित हुई। असल जिंदगी में भी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी।

68

फिल्मों में साथ काम करते-करते डिंपल को सनी देओल से प्यार हो गया। हालांकि, यह बात न कभी डिंपल और न ही कभी सनी देओल ने स्वीकार की। लेकिन दोनों का काफी बार साथ में वक्त गुजारते देखा गया।

78

डिंपल ने लंबे करियर में अर्जुन, एतबार, काश, राम लखन, बीस साल बाद, बंटवारा, प्रहार, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश, क्रांतिवीर, दिल चाहता है, बींइग सायरस, दबंग, कॉकटेल, पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है। वे एक इंग्लिश फिल्म में भी काम कर रही है।

88

डिंपल ने अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद खन्ना, जैकी श्रॉफ, जितेंद्र, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, नाना पाटेकल, राजीव कपूर, राज बब्बर सहित कई स्टार्स के साथ स्कीन शेयर किया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos