Published : Aug 08, 2022, 11:21 AM ISTUpdated : Aug 08, 2022, 01:38 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) में लीड रोल प्ले करने वाली दिशा पाटनी (Disha Patani) अपनी बोल्ड और सेक्सी अदाओं के लिए फेमस हैं, लेकिन कभी-कभी दिशा का फैशन सेंस उन्हीं पर भारी पड़ जाता है। वे ऐसे आउटफिट्स में नजर आ जाती है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है। हाल ही में उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वे सफेद रंग का टॉप पहने नजर आ रही है। फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने टॉप का सिर्फ एक बटन लगा रखा है, साथ ढीली जीन्स कैरी कर रखी है। उनकी फोटोज देखकर लोग भड़क रहे और भद्दे कमेंट्स कर रहे है। एक ने कहा- हमेशा इसके कपड़े फटे क्यों होते हैं तो दूसरे ने दी कि कपड़े तो पूरे पहन लिया करो। एक तो यह कह दिया कि दिशा, पूनम पांडे की कॉपी कर रही है। नीचे पढ़ें दिशा पाटनी की वो फोटोज, जिनकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है...
वैसे, आपको बता दें कि दिशा अपने ग्लैमरस लुक की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती है। वहीं, वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपनी हॉट फोटोज शेयर करती है।
26
वहीं, वे अक्सर अपने बोल्ड लुक और कपड़ों की वजह से ट्रोल होती है। सामने आई फोटोज को देखकर लोग उनके कपड़ों पर कमेंट्स कर रहे है। एक ने पूछा- इसने यब ब्लाउज क्यों पहन रखा हैं। एक ने कहा उर्फी जावेद पार्ट 2।
36
इसी तरह अन्य दिशा पाटनी को ट्रोल करने से नहीं चूके। एक बोला- यह दूसरी उर्फी जावेद बन रही है। एक ने सलाह देते हुए कहा- कोई इसे बता दें कि इसने जो टॉप पहनकर रखा है, वो इसके साइज का नहीं है।
46
एक ने मजाक उड़ाते हुए कहा- क्या इसने अपनी मम्मी का पुराना स्वेटर पहन लिया है। एक अन्य ने ड्रेस को लेकर कहा- बस सारा बोझ एक बटन पर ही टिका है। एक बोला- कपड़े तो पूरे पहन लिया करो।
56
एक शख्स ने कहा- कितना प्यारा फेस है, कितनी प्यारी स्माइल है, बस कपड़े पूरे पहन लिया करो। एक अन्य ने लिखा- कपड़े नहीं बचे है इसके पास। एक बोला- एक दिन ये अटेंशन पाने के चक्कर में न्यूड हो जाएगी।
66
बात दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में आई उनकी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आई। उनकी अपकमिंग फिल्म योद्धा, मलंग 2 और के टीना है।