रूमाल बराबर कपड़े का टॉप पहन दिशा पाटनी ने ढाया कहर, उर्फी जावेद की ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने मचाया बवाल

Published : Jul 24, 2022, 06:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स बीते वीक मुंबई की डिफरेंट जगहों पर स्पॉट हुए। इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी आउटफिट्स में दिखी, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोर्ल्स का शिकार होना पड़ा। दरअसल, जैसे ही इन हीरोइनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही फैन्स ने इनकी खिंचाई करना शुरू कर दिया। बता दें कि दिशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न ( Ek Villain Returns) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान की उनकी कुछ फोटोज सामने आई, जिसमें उन्होंने बेहद बोल्ड और सेक्सी ड्रेस कैरी कर रखी थी। उनकी फोटोज देखकर ज्यादातर ने यही कहा कि उन्होंने रूमाल के बराबर कपड़े का टॉप पहन रखा है। दिशा के अलावा उर्फी जावेद  (Urfi Javed) बेहद ट्रांसपेरेंट और सेक्सी ड्रेस में दिखी। नीचे देखें वर्स्ट मोमेंट ऑफ द वीक सीरीज के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की कुछ बोल्ड और हॉट फोटोज...

PREV
16
रूमाल बराबर कपड़े का टॉप पहन दिशा पाटनी ने ढाया कहर, उर्फी जावेद की ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने मचाया बवाल

दिशा पाटनी की सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने रूमाल के साइज का टॉप और शॉर्ट्स कैरी कर रखा है। फोटोज वायरल होते ही फैन्स उनके मजे लेने लगे। ज्यादातर ने उनके छोटे से टॉप को लेकर कमेंट्स किए।

26

वहीं, शनिवार को भी फिल्म का प्रमोशन करने के दौरान दिशा पाटनी ने बेहद सेक्सी ड्रेस कैरी कर रखी थी। क्लिवेज शो करता ब्लाउज और लॉन्ग कट स्कर्ट में वे पोज देती नजर आई। 

36

हाल ही में अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया था। इस इवेंट में अनन्या हद से ज्यादा बोल्ड और सेक्सी ड्रेस पहनकर पहुंची थी। सामने आई फोटोज और वीडियोज में वे ड्रेस की वजह अनइजी फील करती भी नजर आई।

46

उर्वशी रौतेला शनिवार को एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने हद से ज्यादा से रिप्ड जीन्स कैरी कर रखी थी, जिसकी वजह से उनका सोशल मीडिया पर मजाक भी बना। ज्यादातर लोगों का कहना था कि ये फटेहाल घूम रही है।

56

उर्फी जावेद लंबे समय से अपने कपड़ों को लेकर लाइमलाइट में रह रही है। हाल ही में उन्हें मुंबई की सड़कों पर हद से ज्यादा ट्रांसपेरेंट कपड़े पहने देखा गया। उन्होंने काले रंग की जालीदार ड्रेस पहन रखी थी, जिसकी वजह से उन्हें एक बार ट्रोल होना पड़ा।

66

तारा सुतारिया फिल्म एक विलेन रिटर्न के प्रमोशन के दौरान काले रंग की छोटी और सेक्सी ड्रेस में नजर आई। इस मौके पर उन्होंने फोटोग्राफर्स को भी जमकर पोज दिए। बता दें कि उनकी फिल्म 29 जुलाई को रिलीज हो रही है।

 

ये भी पढ़ें
बेहद फिट होने के बावजूद कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 8 TV स्टार्स, कोई 38 तो कोई था 45 साल का

कौन है बांग्ला फिल्मों की वह फ्लॉप हीरोइन, जिसके घर में कचरे की तरह फैले मिले 21 करोड़ से ज्यादा रुपए

ऐसी क्या डिमांड रख दी थी सलमान खान के सामने कि अनुराग कश्यप को फिल्म से ही होना पड़ा था आउट 

लगातार 3 फिल्मों के बाद क्या शमशेरा यशराज की चौथी फ्लॉप साबित होगी, इन मूवीज से हुआ करोड़ों का नुकसान

इस सुपरस्टार की अकड़ निकालने कॉमेडियन ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, इसलिए की थी बेइज्जती 

Recommended Stories