अर्पिता मुखर्जी को लेकर यह सवाल सबके जहन में उठ रहा है कि आखिर वे पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं। दरअसल, पार्थ कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा कमेटी में से एक दुर्गा पूजा कमेटी नटकला उदयन का संचानल करते थे। वहीं, अर्पिता उनके इस दुर्गा पूजा समारोह का खास चेहरा रही है।