दिव्या भारती की मौत के बाद जब अचानक गिरा थिएटर का पर्दा, आंखों के सामने ऐसा होता देख कांप गई थी ये एक्ट्रेस

Published : Apr 05, 2022, 08:24 AM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 10:42 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल रहीं दिव्या भारती (Divya Bharti) की मौत को 29 साल हो चुके हैं। 5 अप्रैल, 1993 को दिव्या की रहस्यमय हालत में एक बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई थी। हालांकि, दिव्या की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। कोई इसे हादसा मानता है तो कोई आत्महत्या, लेकिन उनकी मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है। वैसे, दिव्या भारती की मौत के बाद भी ऐसी कई अजीबोगरीब और डरावनी घटनाएं हुईं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। 'रंग' की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ था डरावना हादसा.. 

PREV
18
दिव्या भारती की मौत के बाद जब अचानक गिरा थिएटर का पर्दा, आंखों के सामने ऐसा होता देख कांप गई थी ये एक्ट्रेस

अप्रैल, 1993 में दिव्या भारती (Divya Bharti) की मौत के 3 महीने बाद उनकी फिल्म 'रंग' की स्क्रीनिंग जुलाई में रखी गई थी। इसी फिल्म की एक और एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने उस स्क्रीनिंग के दौरान हुए डरावने वाकये का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था। 

28

आयशा जुल्का (Ayesha Julka) के मुताबिक, दिव्या भारती की मौत के कुछ महीनों बाद फिल्म सिटी में 'रंग' की स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान जैसे ही दिव्या भारती का सीन आया तभी अचानक स्क्रीन गिर गई। ये देख वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड रह गए कि क्या हो गया। दिव्या भारती की मौत के बाद अचानक हुए इस हादसे से सभी डर गए थे।

38

बता दें कि दिव्या भारती (Divya Bharti) ने 1990 में आई तेलुगु फिल्म 'बोबली राजा' से डेब्यू किया था। हालांकि, बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत 1992 में आई मूवी 'विश्वात्मा' से हुई थी। 1992 में ही दिव्या भारती ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी।  

48

दिव्या भारती (Divya Bharti) और साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की शादी 20 मई, 1992 को हुई थी। दोनों ने साजिद के वर्सोवा में स्थित तुलसी अपार्टमेंट में निकाह किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले दिव्या भारती का नाम बदलकर सना कर दिया गया था।

58

साजिद नाडियाडवाला से शादी के करीब 11 महीने बाद 5 अप्रैल, 1993 को दिव्या भारती (Divya Bharti) की 5 मंजिला इमारत से गिरने से मौत हो गई। बता दें कि दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला की पहली मुलाकात गोविंदा ने कराई थी। दोनों पहली बार फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग के दौरान मिले थे। 

68

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 अप्रैल 1993 को को दिव्या भारती (Divya Bharti) अपने वर्सोवा वाले फ्लैट में कुछ दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रही थीं। इसी दौरान वो खिड़की के पास आकर बैठ गईं। थोड़ी देर बाद जब दिव्या दूसरी ओर जाने लगीं तो अचानक उनका बैलेंस बिगड़ा और वो सीधे पार्किंग एरिया के फर्श पर जा गिरीं। 

78

5 मंजिला बिल्डिंग से गिरने की वजह से दिव्या भारती (Divya Bharti) के सिर पर काफी गहरी चोट लगी थी और वो खून से लथपथ हो गई थीं। हालांकि, कुछ देर तक वो जिंदा रहीं और उन्हें फौरन कूपर अस्पताल ले जाया गया। कुछ घंटों बाद ही यहां के इमरजेंसी वार्ड में दिव्या भारती ने दम तोड़ दिया। 
 

88

दिव्या भारती (Divya Bharti) ने अपने करियर में कुल 21 फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में उनकी विश्वात्मा से हुई। इसके बाद वो दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, जान से प्यारा, दीवाना, बलवान, दिल ही तो है, दुश्मन जमाना, गीत, दिल आशना है और क्षत्रिय जैसी फिल्मों में नजर आईं। मौत के बाद उनकी दो फिल्में रंग और शतरंज रिलीज हुईं। 

ये भी पढ़ें : 
Divya Bharti न करतीं ये डील तो शायद आज जिंदा होती एक्ट्रेस, मौत से चंद घंटों पहले आखिर क्या-क्या हुआ

आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना

अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा

इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी

Recommended Stories