- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Divya Bharti न करतीं ये डील तो शायद आज जिंदा होती एक्ट्रेस, मौत से चंद घंटों पहले आखिर क्या-क्या हुआ
Divya Bharti न करतीं ये डील तो शायद आज जिंदा होती एक्ट्रेस, मौत से चंद घंटों पहले आखिर क्या-क्या हुआ
मुंबई। दिव्या भारती (Divya Bharti) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही बड़ा नाम कमा लिया था। 25 फरवरी, 1974 को मुंबई में जन्मीं दिव्या अगर जिंदा होतीं तो 47 साल की हो जातीं। 1990 में आई तेलुगु फिल्म 'बोबली राजा' से डेब्यू करने वाली दिव्या ने 1992 में 'विश्वात्मा' से बॉलीवुड में करियर शुरू किया था। करियर की शुरुआत में ही दिव्या भारती ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से निकाह कर लिया था। हालांकि, इसके 11 महीने बाद ही 5 अप्रैल, 1993 को महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती की 5 मंजिला बिल्डिंग से गिर कर मौत हो गई थी। उनकी मौत पर आज भी रहस्य बना हुआ है।

गोविंदा ने कराई थी दिव्या और साजिद की मुलाकात : 1990 में जब गोविंदा और दिव्या भारती फिल्मसिटी में 'शोला और शबनम' की शूटिंग कर रहे थे, तभी साजिद अपने दोस्त गोविंदा से मिलने सेट पर गए थे। गोविंदा ने ही दोनों को पहली बार मिलवाया था। फिर देखते ही देखते रोजाना साजिद सेट पर आने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ा।
इस वजह से जल्द शादी करना चाहती थीं दिव्या : एक इंटरव्यू में साजिद ने बताया था- 15 जनवरी, 1992 को दिव्या ने शादी करने की डिमांड की। वह अपना नाम दूसरे को-स्टार से लिंक किए जाने की वजह से बेहद परेशान थी। इन सभी अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह ही वह जल्द से जल्द शादी करना चाहती थी।
मई, 1992 में हुई दिव्या-साजिद की शादी : 20 मई, 1992 को हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में दिव्या और साजिद की शादी हुई थी। साजिद के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने इनका निकाह पढ़ा था। दिव्या ने शादी से पहले इस्लाम कबूला और अपना नाम बदलकर सना रख लिया था।
इसलिए छुपाकर रखी शादी की बात : साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था- हमने शादी की बात छिपाए रखी, क्योंकि दिव्या का करियर दांव पर लगा था। यह बात बाहर निकलती तो प्रोड्यूसर डर जाते। इससे उलट मुझे लगता था कि हमें यह बात जगजाहिर करनी थी।
मौत से पहले दिव्या ने साइन की थी ये डील : जिस दिन (5 अप्रैल) दिव्या की डेथ हुई, उसी दिन उन्होंने अपने लिए एक नए अपार्टमेंट की डील साइन की थी। वो चेन्नई से एक फिल्म की शूटिंग करके लौटी थीं और उन्हें अगले शूट के लिए हैदराबाद रवाना होना था। हालांकि नए अपार्टमेंट की डील के लिए उन्होंने हैदराबाद वाले शूट को पोस्टपोन कर दिया था। उस दिन दिव्या के पैर में चोट लगी थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने डायरेक्टर को भी बताया था।
शूटिंग कैंसिल कर दिव्या ने किया था ये काम : शूटिंग कैंसिल करने के बाद दिव्या के पास डिजाइनर फ्रेंड नीता लुल्ला का फोन आया और उन्होंने नीता के साथ मिलकर अपनी अगली फिल्म के कॉस्ट्यूम को फाइनल करने के लिए नीता को बुला लिया। नीता के साथ उनके पति डॉ. श्याम लुल्ला भी दिव्या के वर्सोवा वाले फ्लैट पर पहुंचे थे।
ड्रिंक करने के बाद दिव्या खिड़की के पास पहुंचीं : नीता और उनके हसबैंड करीब 10 बजे दिव्या के फ्लैट पर पहुंचे थे। तीनों लिविंग रूम में ही बातें करते रहे और शराब पीते रहे। इस दौरान दिव्या की मेड अमृता भी वहां मौजूद थी। बातचीत के बीच में अमृता किचन में चली गईं और दिव्या खिड़की की तरफ मुड़ गईं।
खिड़की में नहीं थी किसी तरह की ग्रिल : इस दौरान नीता लुल्ला अपने पति के साथ लिविंग रूम में ही एक वीडियो देख रही थीं। बिल्डिंग की दूसरी खिड़कियों की तरह इस खिड़की में कोई ग्रिल नहीं लगी थी। खिड़की के नीचे पार्किंग एरिया था, लेकिन उस दिन वहां कोई गाड़ी नहीं थी।
अचानक बिगड़ा दिव्या भारती का बैलेंस और.. :कुछ देर के लिए दिव्या उस खुली खिड़की पर ही बैठ गईं, लेकिन जैसे ही वो वापसी के लिए मुड़ीं उनका बैलेंस बिगड़ गया। खिड़की का फ्रेम पकड़ने के चक्कर में वो फिसल गईं और सीधे 5 मंजिल से नीचे कंक्रीट के फर्श पर जा गिरीं।
हॉस्पिटल ले जाते वक्त तोड़ दिया दम : बिल्डिंग से गिरने के बाद दिव्या खून में लथपथ पड़ी थीं, लेकिन उनकी सांसें चल रही थीं। हॉस्पिटल ले जाते वक्त उनकी हालत तेजी से बिगड़ी। आखिरकार, उन्होंने कूपर हॉस्पिटल (मुंबई) के इमरजेंसी वॉर्ड में आखिरी सांसें लीं।
दिव्या की मौत आज भी है रहस्य : दिव्या की मौत के बाद ऐसी खबरें मीडिया में आई थी कि उनकी हत्या की गई है। ये भी कहा गया था कि उनकी मौत के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ था। इस घटना की वर्सोवा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जेजी जाधव में तहकीकात की थी। लेकिन फिर भी असली वजह सामने नहीं आ पाई। यहीं कहा गया कि बिल्डिंग से गिरकर ही उनकी मौत हुई थी। वहीं, कूपर अस्पताल के डॉ. त्रिपाठी ने दिव्या के डेथ सर्टिफिकेट पर साइन किए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।