मुंबई. धनतेरस (Dhanteras) के साथ दिवाली (Diwali 2021) का जश्न शुरू हो गया है। आमजनों की तरह जहां बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में दिवाली की तैयारी में जुट गए है, वहीं प्री दिवाली सेलिब्रेशन भी शुरू हो चुका है। जानेमाने प्रोड्यूसर रमेश तोरानी (Ramesh Taurani) ने बीती रात अपने घर पर दिवाली के मौके पर एक जबरदस्त पार्टी ऑर्गेनाइज की। इस पार्टी में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर सलमान खान (Salman Khan) भी नजर आए। सेलिब्रेशन में पहुंचे सलमान की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि सलमान अपनी अकड़ दिखाते हुए गुस्से में भी नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। इस दौरान उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे, उनकी दाढ़ी थी और हाथ में मोबाइल था। नीचे देखे और कौन-कौन सेलेब रमेश तौरानी के प्री दिवाली बैश में शामिल हुआ...
इस मौके पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी नजर आई। सेलिब्रेशन में पहुंची एकता ने पीले रंग का चमकदार सूट कैरी कर रखा था। बिना मेकअप नजर आई एकता ने अपने बाल खुले रखे थे और वे काफी खुश नजर आ रही थी।
28
सलमान खान के साथ पार्टी में उनकी तथकथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर में नजर आई। यूलिया इस दौरान प्रिटेंड साड़ी में दिखी। उन्होंने अपने बाल खुले छोड़ रखे थे।
38
बॉबी देओल (Bobby Deol), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और माना शेट्टी (Mana Shetty) भी तोरानी के प्री दिवाली सेलिब्रेशन में पहुंचे। इस मौका पर तीनों ने मिलकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
48
पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कीर्ति खरबंदा ( Kriti Kharbanda) भी पार्टी में स्पॉट हुए। पुलकित ने जहां लाल रंग का पजामा कुर्ता पहन रखा था वहीं कीर्ति ग्रे कलर की साड़ी में नजर आई।
58
डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) पत्नी मिनी माथुर के साथ स्पॉट हुए। कपल ओवरऑल ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। उन्होंने कैमरामैन को पोज भी दिए।
68
पुलकित सम्राट, अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने पार्टी के दौरान फोटोग्राफर्स को पोज दिए। तीनों ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। बता दें कि आयुष की फिल्म अंतिम इसी महीने रिलीजो होने वाली है।
78
रमेश तोरानी ने पार्टी में पुलकित सम्राट, यूलिया वंतूर और कीर्ति खरबंदा के साथ पोज दिए। सभी इस दौरान बेहद खुश नजर आए।
88
मीजान जाफरी और तुषार कपूर (Tusaar Kapoor) भी दिवाली बैश में शामिल हुए। मीजान ने जहां लाल कुर्ता और धोती पहन रखी थी वहीं, तुषार चमकदार कुर्ता-पजामा पहने स्पॉट हुए।