ट्रम्प के दौरे को निहार रहा पूरा बॉलीवुड, न सलमान न शाहरुख सिर्फ इन सितारों को मिला मौका
मुंबई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रम्प की अगवानी करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल अतंरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूद हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी और ट्रम्प 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए कई सेलिब्रिटीज को इन्वाइट किया गया। ट्रम्प के दौरे को लेकर बॉलीवुड भी बेहद उत्सुक दिखा।
Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2020 8:00 AM IST / Updated: Feb 28 2020, 10:11 AM IST
ट्रम्प के प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए अमिताभ बच्चन, सोनम कपूर, हेमा मालिनी और कैलाश खेर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
बॉलीवुड के अलावा क्रिकेट की दुनिया से सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनील गावस्कर भी ट्रम्प के प्रोग्राम में शामिल होंगे।
बता दें कि ट्रम्प का ये पहला भारत दौरा है। इस मौके को खास बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई है।
सिंगर कैलाश खेर नमस्ते ट्रम्प प्रोग्राम में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। कैलाश अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यक्रम को नमस्ते ट्रम्प नाम दिया गया है। इसमें नई टैग लाइन में टू ग्रेट डेमोक्रेसी ऐट द वर्ल्ड बिगेस्ट क्रिकेट स्टेडियम, ब्रिंगिंग इंडिया एंड अमेरिका टुगेदर ऐट दी वर्ल्ड बिगेस्ट क्रिकेट स्टेडियम, वर्ल्ड्स ओल्डेस्ट डेमोक्रेसी मीट्स वर्ल्ड लार्जेस्ट डेमोक्रेसी जैसे टैग्स भी दिए गए हैं।
कैलाश खेर बाहुबली के 'जय जय कारा' गीत से ट्रम्प का स्वागत करेंगे। अमेरिका से 1000 एनआरआई भी समारोह में शामिल हुए। स्टेडियम में उद्योगपतियों और 14 हजार अतिथियों के लिए अलग बैठक व्यवस्था है।
मोटेरा स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम के पास है। अमेरिकी कमांडो मोदी और ट्रम्प के कार्यक्रम के दौरान हर हरकत पर नजर रखेंगे। गुजरात पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे।
स्टेडियम के अंदर किसी को खाना और पानी तक ले जाने की अनुमति नहीं है। इस मेगा शो में आने वाले लोग 120 डोर फ्रेम वाले 240 मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।