रेखा-अमिताभ की इन हरकतों से इतना परेशान हो गया था ये शख्स कि करनी पड़ी इनसे शिकायत, फिर हुआ ये

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। रोज इस वायरस की चपेट में लोग आ रहे है और कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए कई अहम कदम उठा रही है। वहीं, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। जहां सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव है वहीं उनसे जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे है। इसी बीच अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और रेखा (rekha) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। अमिताभ और रेखा की वजह से बॉलीवुड के एक शख्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। और आखिरकार उनसे फिर इन दोनों की शिकायत धर्मेंद्र से जाकर कर दी थी। आइए, आपको बताते हैं क्या है ये किस्सा...

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2020 7:08 AM IST / Updated: Dec 09 2020, 10:12 AM IST
18
रेखा-अमिताभ की इन हरकतों से इतना परेशान हो गया था ये शख्स कि करनी पड़ी इनसे शिकायत, फिर हुआ ये

दरअसल, रेखा की जिंदगी में एक समय ऐसा था जब वह अमिताभ के बहुत क्लोज थीं। खबरों की मानें तो रेखा और अमिताभ अक्सर साथ-साथ अपना समय बिताया करते थे।
 

28

साथ वक्त बिताने के कारण ही दोनों को लेकर समस्या पैदा हो गई थी। दरअसल, फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले रंजीत, रेखा और धर्मेन्द्र को लेकर एक फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म का नाम था कारनामा।

38

बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग की टाइमिंग को लेकर रेखा को आपत्ति थी। रंजीत ने रेखा और धर्मेद्र के शूट को शाम के वक्त रखा था। बताया जाता है कि उस दौर में रेखा शाम का वक्त अमिताभ के साथ बिताया करती थीं।
 

48

ऐसे में जब रंजीत ने उन्हें शाम के समय शूटिंग पर बुलाना शुरू किया तो बवाल मच गया। शुरू में रेखा ने फिल्म के डायरेक्टर से अपना शेड्यूल बदलने की मांग की और जब यह मांग नहीं मानी गई तो उन्होंने शूटिंग करने से ही मना कर दिया।

58

रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान के यह किस्सा बताया था। आखिर में थक हारकर रंजीत धर्मेंद्र के पास गए और अपनी परेशानी बताई।

68

रंजीत ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी परेशानी सुन धर्मेन्द्र ने उन्हें सुझाव दिया कि रेखा की जगह वह किसी दूसरी एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट कर लें। इसके बाद फिल्म कारनामा विनोद खन्ना और फराह के साथ बनाई गई थी।

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ इन दिनों टीवी के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं तो रेखा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। रंजीत भी अब फिल्मों में कम ही दिखाई देते है।

88

बात धर्मेंद्र की करें तो वे कोरोना लॉकडाउन के पहले से ही अपने लोनावला वाले फॉर्महाउस में है। वे यहीं खेती कर अपना टाइम पास कर रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos