रितिक रोशन और सुजैन खान का तलाक महंगे तलाकों में गिना जाता है। दोनों की शादी 2000 में हुई थी लेकिन 2013 में अफेयर्स की खबरों को लेकर अनबन सामने आ गई थी, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। कहते हैं कि सुजैन ने एलिमनी के रूप में करोड़ों रुपए की मांग की थी और ऋतिक को भारी-भरकम रकम भी चुकानी पड़ी थी। जब दोनों का तलाक हुआ था तब खबरें ये भी उड़ी थी कि सुजैन ने तलाक के बदले 400 करोड़ रुपए मांगे थे और ऋतिक ने उन्हें 380 करोड़ रुपए अदा किए थे। हालांकि, बाद में ऋतिक ने ट्वीट करके इस खबर को गलत बताया था।