जयललिता के प्यार में इस कदर पागल था ये शख्स, गर्मी में पैर जलने पर एक्ट्रेस उठा लिया था गोद में

Published : Dec 06, 2020, 10:39 AM IST

मुंबई. एक्ट्रेस और पॉलिटिशयन रहीं जे. जयललिता की 5 दिसंबर को पुण्यतिथि है। वो उन चुनिंदा राजनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने शादी नहीं की। हालांकि, तमिल सुपरस्टार और पूर्व सीएम एमजी रामचंद्र के साथ उनका नाम हमेशा जोड़ा गया। एक बार शूटिंग के दौरान गर्मी में पैर जलने के चलते एमजीआर ने जया को गेद में उठा लिया था। शुरू से ही था सॉफ्ट कॉर्नर...  

PREV
16
जयललिता के प्यार में इस कदर पागल था ये शख्स, गर्मी में पैर जलने पर एक्ट्रेस उठा लिया था गोद में

एमजी रामचंद्रन से उनकी पहली मुलाकात शूटिंग के दौरान ही हुई थी। अपनी दूसरी फिल्म में ही जयललिता को एमजी रामचंद्रन के साथ काम करने का मौका मिला। जयललिता की जीवनी 'अम्मा जर्नी फ्रॉम मूवी स्टार टू पॉलिटिकल क्वीन' लिखने वाली वासंती के मुताबिक, एमजीआर का जयललिता के प्रति शुरू से ही सॉफ्ट कॉर्नर था।

26

हालांकि, उन दोनों की शादी नहीं हो पाई क्योंकि रामचंद्रन पहले ही तीन शादियां कर चुके थे। एक इंटरव्यू में वासंती ने कहा था कि 'एमजीआर उनसे शुरू से फैसिनेटेड थे। जयललिता बहुत अच्छी इंग्लिश बोलती थीं।' 

36

'शूटिंग के समय वो एक कोने में बैठकर इंग्लिश नॉवल पढ़ा करती थीं और किसी से कोई बातचीत नहीं करती थीं। जया देखने में गोरी और बहुत सुंदर थी। आमतौर पर तमिलनाडु में इतनी गोरी लड़कियां नहीं दिखाई देती हैं।'
 

46

जयललिता ने खुद कुमुदन पत्रिका में लिखा कि 'कार पार्किंग थोड़ी दूर पर थीं। पैरों में कोई चप्पल और जूते थे। उनके पैर लाल हो गए थे। वो कुछ कह नहीं पा रही थीं।'

56

एक्ट्रेस ने कहा था कि 'एमजीआर उनकी इस परेशानी को समझ गए और उन्होंने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया। एमजीआर ने जयललिता को पार्टी का प्रोपेगेंडा सेक्रेटरी के साथ-साथ राज्यसभा का सदस्य भी बनाया।' 

66

हालांकि, पार्टी में जयललिता का विरोध हुआ और एमजीआर को उन्हें इस पोस्ट से हटाना पड़ा।

Recommended Stories