सलमान खान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी की PHOTOS, इस वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं कंगना रनोट

Published : May 04, 2022, 09:58 AM ISTUpdated : May 04, 2022, 11:00 AM IST

मुंबई. ईद (EID 2022) का जश्न दुनियाभर में पूरी शिद्दत के साथ मनाया गया। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मौके पर जश्न में डूबे नजर आए। इंडस्ट्री में ईद का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) और बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के घर पर हुआ। इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही  कंगना रनोट (Kangana Ranaut)। दरअसल, कंगना को सलमान के घर हुई किसी भी पार्टी में पहली बार देखा गया, जिसे देखकर लोगों को आश्चर्य भी हुआ। सोशल मीडिया पर ईद की पार्टी में पोज देते कंगना की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे है, जिसमें उनके ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। नीचे देखें अर्पिता खान की ईद पार्टी में शानिल हुई कंगना रनोट की कुछ खास फोटोज...

PREV
16
सलमान खान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी की PHOTOS, इस वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं कंगना रनोट

अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में पहुंची कगंना रनोट की खुशी का ठिकाना नहीं था। जैसे ही कंगना वेन्यू पर अपनी कार से उतरी सभी कैमरे का फ्लैश लाइट उनकी तरफ मुड़ गई।

26

ईद पार्टी में पहुंची कंगना रनोट बेहद खुश नजर आई। ये पहला मौका है जब सलमान खान के घर हुई किसी पार्टी कंगना को भी इन्वाइट किया गया। 

36

अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंची कंगना रनोट ने कैमरामैन को देर तक पोज दिए। इस दौरान वे कभी हाथ हिलाते तो कभी मुस्कराते हुए नजर आई।

46

पार्टी में पहुंची कंगना रनोट ने सफेद चमकीला शरारा पहन रखा था। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को बड़े-बड़े ईयरिंग्स के साथ मैचअप किया था।

56

कंगना रनोट की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें देखा जा सकता है कि ईद पार्टी अटेंड कर वे काफी खुशी नजर आई। उन्होंने फ्लाइंग किस तक दी।

66

आपको बता दें कि कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म धाकड़ इसी महीने रिलीज हो रही है, जिसमें उन्हें जबरदस्त एक्शन करते देखा जाएगा।

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: सितारों से रोशन हुई सलमान खान की बहन की ईद पार्टी, कंगना रनोट को किया पहली बार इन्वाइट

सोहा अली खान ने Eid 2022 पर बनाया शीर कुरमा, तो हिना खान फैमिली संग की मस्ती, देखें सेलेब्स के जश्न की फोटोज

भाई सलमान खान को ईद की मुबारकबाद देने खुद कार चलाकर पहुंची बहन अर्पिता, बेटी आयत भी आई नजर

ईद पर मचाया है सलमान खान ने बॉक्सऑफिस पर हंगामा, फ्लॉप रही इन फिल्मों ने भी इस मामले में किया धमाल

EID 2022: अमिताभ बच्चन ने दी ईद की मुबारकबाद, अक्षय कुमार बोले- ये दिन सबकी जिंदगी में खुशियां लाए

Recommended Stories