तृषा कृष्णन भी MMS स्कैंडल्स की हो चुकी हैं शिकार!अक्षय की हीरोइन के बारे में जानें दिलचस्प बातें

Published : May 04, 2022, 06:32 AM IST

मुंबई.साउथ की फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन (trisha krishnan) आज यानी 4 मई को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। चेन्नई में जन्मीं तृषा ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है।  फाल्गुनी पाठक के एलबम सॉन्ग 'मेरी चुनर उड़ उड़ जाए' में नजर आईं तृषा ग्लैमर इंडस्ट्री में नहीं बल्कि क्रिमिनल साइकॉलजी की तरफ जाना चाहती थीं। लेकिन उनकी मंजिल टॉलीवुड और बॉलीवुड में थी। आइए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें...

PREV
17
तृषा कृष्णन भी MMS स्कैंडल्स की हो चुकी हैं शिकार!अक्षय की हीरोइन के बारे में जानें दिलचस्प बातें

तृषा कृष्णन फिल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी थीं। वो मिस चेन्नई का खिताब जीतने के बाद टॉलीवुड से करियर की शुरुआत की। उन्होंने  'मौनम पेसीयाडे' मूवी जो साल 2002 में आई थी उसमें बतौर एक्ट्रेस काम किया। लेकिन पहली हिट फिल्म 2003 में उनकी झोली में आई। 'सामी' फिल्म से उनकी पहचान बनीं। इसके बाद वो पीछे मुड़कर नहीं देखीं।

27

2004 में तृषा ने तेलुगु फिल्म की।फिल्म 'वर्षम' सुपरहिट हुई थी।इसके बाद वो बॉलीवुड में पहुंची। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खट्टा मीठा' की। 

37

तृषा एक इंटरव्यू में बताई कि वो एक्टिंग को कभी भी अलविदा नहीं कहेंगी। शादी के बाद और बच्चा होने के बाद भी वो एक्टिंग करती रहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो तब शादी करेंगी जब लगेगा कि वो शख्स उनके लिए परफेक्ट हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो तलाक में विश्वास नहीं रखती हैं।

47

पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम एक्टर विजय के साथ जुड़ा। लेकिन वो पहले से शादीशुदा थे इसलिए उनका रिश्ता लंबा नहीं चला। इसके बाद वो राणा दग्गुबाती के रिलेशनशिप में आईं। लेकिन बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया।
 

57

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तृषा की साल 2015 के जनवरी में बिजनसमैन वरुण मनियन से सगाई हुई थी। लेकिन यह भी शादी की मंजिल तक नहीं पहुंच पाई। मई 2015 में सगाई टूट गई। अदाकारा अभी भी सिंगल हैं। 

67

50 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखाने वाली तृष्णा कई  साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं। साल 2018 में उन्हें तमिल की पॉपुलर एक्ट्रेस का खिताब दिया गया था।

77

साल 2004 में तृषा उस वक्त चर्चा में आ गई थीं जब उनकान्यूड शावर क्लिप लीक दिया था। हालांकि बाद में अदाकारा ने कहा कि वो वीडियो उनका नहीं था।

और पढ़ें:

शाहरुख खान-सलमान खान ने फैंस को दी 'ईदी', मन्नत-गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गूंजा EID 2022 मुबारक

सोहा अली खान ने Eid 2022 पर बनाया शीर कुरमा, तो हिना खान फैमिली संग की मस्ती, देखें सेलेब्स के जश्न की फोटोज

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories