फराह खान फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्स की पक्की दोस्त हैं। इनमें एक नाम करन जौहर का भी है। करन ने साजिद खान और रितेश देशमुख के शो यारों की बारात में बताया कि फराह उनसे प्यार करती हैं। वहीं, फराह ने बताया था कि उन्होंने करन को शादी के लिए प्रपोज किया था।