Farah Khan Birthday: कभी मजबूरी के चलते नाचती थी सेलेब्स के पीछे, इस शख्स संग कर बैठी थी ऐसी हरकत

Published : Jan 09, 2022, 08:15 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड की जानीमानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) 57 साल की हो गई है। उनका जन्म 9 जनवरी, 1965 को मुंबई में हुआ था। फिल्मों और अपने कोरियोग्राफी को लेकर चर्चा में रहने वाली फराह जितना अपने काम लेकर सुर्खियां बटोरती हैं, उतना ही वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। वैसे, आपको बता दें कि फराह आज जिस मुकाम पर है, वहां तक पहुंचना उनके लिए उतना आसान नहीं था। उन्हें अपने पिता द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। घर चलाने के लिए फराह ने कुछ लोगों की मदद से बतौर डांसर करियर की शुरुआत की और एक्टर्स के पीछे डांस करने लगीं। नीचे पढ़ें कैसे बॉलीवुड की बेस्ट कोरियोग्राफर बनी फराह खान और उन्हें क्या-क्या करना पड़ा...

PREV
18
Farah Khan Birthday: कभी मजबूरी के चलते नाचती थी सेलेब्स के पीछे, इस शख्स संग कर बैठी थी ऐसी हरकत

आपको बता दें कि फराह खान के पिता कामरान खान हिंदी फिल्मों बतौर निर्देशक और एक्टर काम किया करते थे। कामरान ने अपने खर्चे पर ऐसा भी होता है फिल्म बनाई थी। ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई और कामरान कर्जे में आ गए। मुश्किल हालातों में फराह के पिता ने घर के गहने और सभी कीमती सामान बेच दिया लेकिन फिर भी मुश्किलें कम नहीं हुईं। कुछ दिनों बाद फराह के पिता गुजर गए और घरवालों की पूरी जिम्मेदारी फराह खान पर आ गई।

28

फराह खान को डांस में काफी दिलचस्पी थी। वे माइकल जैक्सन की बहुत बड़ी फैन है। उनका डांस स्टाइल और मूव्ज की फराह दीवानी है। उनको डांस में दिलचस्पी तब आई जब माइकल जैक्सन का गाना थ्रिलर रिलीज हुआ। इसके बाद ही उन्होंने डांस सीखने की सोची। 

38

आपको जानकर हैरानी होगी कि डांस सिखने के लिए फराह खान के घर में सुविधाएं नहीं थी। इसलिए वे पड़ोसियों के घर जाकर टीवी पर डांस देखती थी और सिखती थी। उन्होंने खूब मेहनत की और उनकी किस्मत भी चमकी।

48

फिर फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करते-करते फराह स्टार्स को नए डांस स्टेप्स भी सिखाने लगीं। बता दें कि फराह जो जीता वहीं सिकंदर फिल्म में डांस कोरियोग्राफर सरोज खान की असिस्टेंट थीं। अचानक ही सरोज के बैक आउट कर लेने से फराह को पहला नशा गाना कोरियोग्राफ करने का मौका मिला। और यहीं से उनकी किस्मत चमक गई।

58

फराह खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की है। फराह खान ने दिसंबर, 2004 में शिरीष से लव मैरिज की थी। दिलचस्प बात ये है कि शिरीष उम्र में फराह से 9 साल छोटे हैं।  

68

फराह खान अब तक 100 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। इसके अलावा फराह खान ओम शांति ओम, मैं हूं न और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकी है। 

78

फराह खान फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्स की पक्की दोस्त हैं। इनमें एक नाम करन जौहर का भी है। करन ने साजिद खान और रितेश देशमुख के शो यारों की बारात में बताया कि फराह उनसे प्यार करती हैं। वहीं, फराह ने बताया था कि उन्होंने करन को शादी के लिए प्रपोज किया था। 

88

करन जौहर ने इस शो में बताया था कि फिल्म कुछ-कुछ होता है के एक गाने की शूटिंग स्कॉटलैंड में हो रही थी। उस वक्त मैं अपने कमरे में शॉर्ट्स और टी-शर्ट में सो रहा था। आधी रात को फराह मेरे कमरे में आई थीं।

 

ये भी पढ़ें
Nanda Anniversary: 50 पार करने के बाद की थी सगाई, लेकिन 1 खौफनाक हादसे के कारण नहीं बन पाई सुहागन

Nusrat Jahan Birthday: प्यार, शादी और फिर धोखा, कुछ ऐसे विवादों से भरी पड़ी है एक्ट्रेस की लाइफ

Yash Birthday: करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ सुपरस्टार लेकिन इस कारण पापा आज भी हैं बस ड्राइवर

Sagarika Ghatge Birthday: नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर सागरिका कैसे बनी क्रिकेटर जहीर की हमसफर, जानें लव स्टोरी

Irrfan Khan Birthday: मौत से पहले पत्नी बच्चों के लिए इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए इरफान, 1 फिल्म के लेते थे इतने Cr

दुधमुंही बेटी से Corona के चलते 36 घंटे से दूर है Kumkum Bhagya की एक्ट्रेस, ब्रेस्टफीड कराने में आ रही दिक्कत

 

Recommended Stories