इसके बाद फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर की लॉन्चिंग पर भी अधुना नजर नहीं आई थीं। जबकि इसमें फरहान (Farhan Akhtar) ने भी फोटोशूट कराया था। हालांकि, तलाक के बाद फरहान-अधुना ने सिर्फ इतना ही कहा था कि साल-दर-साल दोनों के बीच दूरियां आने लगी थीं। लेकिन ऐसी भी खबरें आईं कि फरहान की किसी को-स्टार से नजदीकियां बढ़ गई हैं।