2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

मुंबई। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) 19 फरवरी को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) से दूसरी शादी कर रहे हैं। फरहान अख्तर शनिवार को शिबानी दांडेकर के साथ खंडाला वाले फॉर्महाउस में शादी करेंगे। बता दें कि शिबानी से पहले फरहान अख्तर ने  हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी (Adhuna Bhabani) से शादी की थी, लेकिन ये शादी 16 साल बाद टूट गई थी। फरहान की पहली शादी भी लव मैरिज थी और इससे उनकी दो बेटियां हैं। आखिर कैसी रही फरहान अख्तर की लव लाइफ और क्यों टूटी उनकी पहली शादी, जानते हैं इस पैकेज में सबकुछ। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 9:28 AM
18
2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) से अधुना की पहली मुलाकात फिल्म 'दिल चाहता है' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों जुहू के एक नाइट क्लब में मिले थे। अधुना फरहान से 6 साल बड़ी हैं। दोनों ने तीन साल की डेटिंग के बाद साल 2000 में शादी कर ली। कपल की दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं। शाक्या 20 साल की जबकि अकीरा 12 साल की हैं। 

28

फरहान (Farhan Akhtar) और अधुना के तलाक की वजह आपसी मनमुटाव को माना गया। तलाक से कुछ वक्त पहले ही दोनों के बीच तनाव की खबरें आने लगी थीं। अफवाहों ने तब और जोर पकड़ा, जब अधुना फरहान की फिल्म 'वजीर' की स्क्रीनिंग पर भी नहीं पहुंची थीं।

38

इसके बाद फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर की लॉन्चिंग पर भी अधुना नजर नहीं आई थीं। जबकि इसमें फरहान (Farhan Akhtar) ने भी फोटोशूट कराया था। हालांकि, तलाक के बाद फरहान-अधुना ने सिर्फ इतना ही कहा था कि साल-दर-साल दोनों के बीच दूरियां आने लगी थीं। लेकिन ऐसी भी खबरें आईं कि फरहान की किसी को-स्टार से नजदीकियां बढ़ गई हैं।

48

साल 2016 में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और अधुना ने अलग होने का फैसला किया था। इसके बाद जनवरी, 2017 में दोनों का तलाक हो गया। बता दें कि अधुना भंबवानी पेशे से सेलिब्रिटीज हेयरस्टाइलिस्ट हैं। अधुना 'बी ब्लंट' नाम से सलून की एक फ्रैंचाइजी चलाती हैं। हेयर स्टाइलिस्ट बनने से पहले वह TLC के शो बी-ब्लंट की को-होस्ट थीं।

58

फरहान (Farhan Akhtar) और अधुना ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा था- मैं (फरहान) और अधुना आपसी रजामंदी से अलग हो रहे हैं। हमारे बच्चे हमारी प्रियॉरिटी रहेंगे। उनकी देखरेख हम करते रहेंगे। मैं नहीं चाहता कि बेवजह की अटकलों में उन्हें घसीटा जाए। हम यह चाहेंगे कि इस वक्त हमें पूरी प्राइवेसी दी जाए।

68

अधुना को तलाक देने के बाद फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) एक्ट्रेस और वीजे शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) को डेट करने लगे। शिबानी और फरहान पिछले 7 साल से एक-दूजे को जानते हैं। दरअसल, इनकी मुलाकात 2015 में शो 'आई कैन डू दैट' के दौरान हुई थी। फरहान उस शो को होस्ट करते थे और शिबानी भी उसी शो का हिस्सा थीं।

78

बता दें कि फरहान-शिबानी करीब 4 साल से रिलेशनशिप में हैं और लिव-इन में रह रहे हैं। यहां तक कि दोनों ने पेट्स को भी गोद लिया है। फरहान और शिबानी (Shibani Dandekar) ने कुछ समय तक सबसे अपना रिश्ता छुपाया लेकिन 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। 

88

शिबानी, मशहूर एमटीवी वीजे एक्ट्रेस और सिंगर अनुषा दांडेकर की बहन हैं। अनुषा ने भी कई फिल्मों में काम किया है। शिबानी (Shibani Dandekar) के करियर की बात करें तो उन्होंने 2014 में आई मराठी फिल्म 'टाइमपास' में आइटम नंबर से शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें :
Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी
Giaa Manek Birthday: एक हरकत ने बिगाड़ दिया था 'गोपी बहू' का सबकुछ, धरी रह गई सारी उम्मीदें

ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में

Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos