PHOTOS: बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन्स की बेटियां, कोई एक्टिंग, कोई फैशन तो कोई कमा रही बिजनेस में नाम

Published : Jun 20, 2021, 10:08 AM ISTUpdated : Jun 20, 2021, 10:11 AM IST

मुंबई. हर साल फादर्स डे (Father's Day 2021) जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 20 जून को है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दिन को खासतौर पर सेलिब्रेट करते हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई बाप-बेटी की जोड़ियां हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। वहीं, बॉलीवुड फिल्मों में खूंखार विलेन्स का किरदार निभाने वाले एक्टर्स के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन इनकी बेटियों के बारे में कम ही लोगों को पता है। इनमें से कईयों की बेटियों ने तो बॉलीवुड में खूब नाम कमाया लेकिन कुछ ऐसी भी जिन्होंने इंडस्ट्री से दूर अपनी पहचान बनाई। नीचे पढ़े आखिर क्या करती है बॉलीवुड के इन खूंखार विलेन्स की बेटियां...

PREV
111
PHOTOS: बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन्स की बेटियां, कोई एक्टिंग, कोई फैशन तो कोई कमा रही बिजनेस में नाम

बता दें कि शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने जहां बॉलीवुड में नाम कमाया वहीं, अमजद खान, अमरीश पूरी, प्राण, प्रेम चोपड़ा सहित कुछ ऐसे भी बॉलीवुड विलेन्स भी है, जिनकी बेटियों ने दूसरी फील्ड में नाम कमाया।

211

इंडस्ट्री में मौगेम्बो के नाम से फेमस अमरीश पुरी की एक बेटी नम्रता और बेटा राजीव पुरी हैं। नम्रता फिल्मी चकाचौंध से दूर रहीं और उन्होंने ग्रैजुएशन के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री ली। सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के साथ ही नम्रता कॉस्ट्यूम डिजायनर भी हैं। नम्रता ने शिरीष बागवे से शादी की और उनकी एक बेटी भी है।

311

अमजद खान की बेटी अहलम नाटक पर बेस्ड फिल्म 'मिस सुंदरी' में लीड रोल प्ले कर चुकी हैं। वे काफी समय से रंगमंच से भी जुड़ी हुई हैं। अहलम शादीशुदा हैं उन्होंने 2011 में जफर कराचीवाला से शादी कर ली थी।

411

रंजीत ने 200 से अधिक फिल्मों में विलेन का काम किया। उनकी बेटी दिव्यांका फैशन और ज्वैलरी डिजाइनर है।

511

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की गिनती बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने 2010 में 'तीन पत्ती' से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि, पहचान उन्हें करियर शुरू होने के करीब तीन साल बाद 'आशिकी 2' से मिली, जो ब्लॉकबस्टर रही। श्रद्धा ने इसके बाद 'हैदर', 'एक विलेन', 'ABCD 2' और 'बागी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

611

कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके डैनी की एक बेटी और एक बेटा है। उनकी बेटी का नाम पेमा डेंग्जोंगपा है। पेमा ने एनिमेशन में बीए ऑनर्स की डिग्री ली है। इसके अलावा वो लंदन कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन से भी पढ़ाई कर चुकी हैं।

711

प्राण ने कई फिल्मों में अपने निगेटिव रोल से लोगों के दिलों पर राज किया। प्राण की बेटी पिंकी है। पिंकी की शादी इंडस्ट्रियलिस्ट विवेक भल्ला से हुई है।

811

प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं रकिता, पुनीता और प्रेरणा। उनकी बड़ी बेटी की शादी स्क्रीन राइटर राहुल नंदा से हुई। पुनीता की शादी विकास भल्ला से हुई और छोटी बेटी प्रेरणा की शादी शरमन जोशी से हुई है।
 

911

शोले फिल्म में सांभा का किरदार निभाने वाले मैकमोहन की दो बेटियां हैं मंजरी और विनती। मंजरी जहां राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। वहीं विनती राइटर, प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर हैं।

1011

कुलभूषण खरबंदा फिल्म 'शान' में शाकाल के रोल से मशहूर हुए थे। कुलभूषण की बेटी श्रुति ज्वैलरी डिजाइनर हैं। श्रुति सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं।

1111

मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया है।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories