Father's Day 2022 : कोई 50 तो कोई 80 साल, मिलिए बॉलीवुड के उन फादर्स से, जो इस उम्र में भी है स्टाइलिश

एंटरटेनमेंट डेस्क. फादर्स डे (Father's Day 2022) 19 जून को दुनियाभर में मनाया जाएगा। इस मौक पर आम से लेकर खास तक मैसेज और गिफ्ट देने के साथ इस पल को एन्जॉय करते है। बॉलीवुड सेलेब्स भी फादर्स डे को स्पेशली सेलिब्रेट करते है। वैसे, बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई यंग और हैंडसम स्टार्स ने एंट्री ले ली है लेकिन गुजरे जमाने के सुपरस्टार्स का जलवा अभी भी कायम है। इनकी उम्र चाहे 50 से लेकर 80 साल के करीब ही क्यों न हो लुक के हिसाब से आज भी ये बेहद स्टाइलिश और हैंडसम है। बात 79 साल के अमिताभ बच्चन की करें या फिर 54 साल के अक्षय कुमार की, ये लुक, फिटनेस और स्टाइल के मामले में आज भी यंग स्टार्स को मात देते हैं। नीचे देखें 50 से लेकर 80 साल के उन स्टार्स की स्टाइलिश फोटोज जो उम्र के इस पड़ाव पर काफी हैंडसम हैं...

Asianet News Hindi | / Updated: Jun 18 2022, 06:30 AM IST
19
Father's Day 2022 : कोई 50 तो कोई 80 साल, मिलिए बॉलीवुड के उन फादर्स से, जो इस उम्र में भी है स्टाइलिश

गुजरे जमाने के सुपरस्टार्स की बात करें तो इनमें से आज ही कुछ स्टार्स फिल्मों में एक्टिव है और इनमें भी सबसे पहले नाम आता है अमिताभ बच्चन का। बिग बी के अलावा धर्मेंद्र भी साल में एकाध फिल्म में नजर आ ही जाते है।

29

बात 76 साल के शत्रुघ्न सिन्हा की करें तो आज भी उनके लुक को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि इतने साल के होंगे। आज भी जिस भी इवेंट में शामिल होने है उनका स्टाइल छा जाता है। वे हमेशा अप-टू-डेट रहना पसंद करते है। भले ही अब वे फिल्मों में नजर नहीं आते लेकिन सुर्खियों में हमेशा छाए रहते है।

39

अमिताभ बच्चन 79 साल के है लेकिन उनकी एनर्जी और काम करने का जज्बा आज भी कायम है। इस उम्र में भी बिग बी का स्टाइल सभी पर भारी पड़ता है। वे किसी इवेंट में हो या फिर टीवी शो पर अपने लुक से सभी को इम्प्रेस कर देते है। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है और आने वाले समय में वे ब्रह्मास्त्र, गुड बाय जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। बता दें कि उनका रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति भी शुरू होने वाले है।

49

86 साल के धर्मेंद्र एक्टिव देखकर कोई यकीन नहीं कर पाता भी वे इतना कुछ कर लेते है। वे अपना ज्यादातर वक्त लोनावला वाले फार्महाउस पर बिताते है और वहां इस उम्र में भी पूरी शिद्दत के साथ खेती करते है। वहीं, खुद को फिट रखने के लिए वे वर्कआउट भी करते हैं। वे फिल्मों में भी एक्टिव है और इन दिनों करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रहे है। 

59

80 साल के जितेंद्र के स्टाइल और लुक में रत्तीभर भी फर्क नहीं आया है। आज भी वे उतने ही हैंडसम दिखते है जैसे पहले कभी दिखा करते थे। आज भी वे अपने व्हाइट आउटफिट से सभी को इम्प्रेस करते है। वैसे, तो जितेंद्र लंबे समय से स्क्रीन से दूर है, लेकिन बेटी एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेली फिल्म्स में एक्टिव रहते है।

69

बता 50 या उसके आसपास की उम्र के स्टार्स की करें अक्षय कुमार का नाम सबसे पहले जहन में आता है। 54 साल के अक्षय का अपना एक अलग ही स्टाइल है। वे फिल्मों के हिसाब से अपने लुक में चेंज करते है रहते है और हर लुक फैन्स को पसंद आता है। अक्षय खुद को फिट रखने वर्कआउट जरूर करते है खुद के बनाए नियमों का पालन करते है। बता दें कि वे एक ऐसे स्टार है, जिनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई। आने वाले समय में रक्षाबंधन, राम सेतु, ओएमजी 2, बड़े मियां छोटे मियां, सेल्फी जैसी फिल्में रिलीज होगी।

79

सैफ अली खान 51 साल के हैं, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी से उनकी उम्र का अंदाज नहीं लगाया जा सकता। सैफ ने इस उम्र में भी खुद को काफी मेंटेन करके रखा है। 4 बच्चों के पिता सैफ का रॉयल लुक सभी को काफी पसंद आता है। बता दें कि सैफ अब साल 2-3 फिल्में ही करते है और बाकी वक्त फैमिली के साथ बिताते है। उनकी अपकमिंग फिल्में विक्रम वेधा और आदिपुरुष हैं।

89

54 साल के अजय देवगन जितना स्क्रीन पर हैंडसम नजर आते है उससे ज्यादा ने रियल लाइफ में स्टाइलिश है। वैसे, तो अजय को फिल्मी इवेंट में कम ही देखा जाता है लेकिन फिल्म प्रमोशन के दौरान सामने आई उनकी फोटोज की कई बार तारीफ हो चुकी है। अजय खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट करते है। बता दें कि आने वाले समय में उनकी मैदान, साढ़े साती, सिंघम 3, गोबर, चाणक्य जैसी फिल्म रिलीज होगी।

99

56 साल के शाहरुख खान के लुक को देखकर उनकी उम्र का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। वे आज भी काफी स्लिम और हैंडसम नजर आते हैं। शाहरुख बेहद स्टाइलिश है, इसका अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल उनकी फोटोज से लगाया जा सकता है। बता दें कि आने वाले समय में उनकी फिल्म पठान, जवान, डंकी और टाइगर 3 रिलीज होगी। टाइगर 3 में वे कैमियो करते नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें

Father's Day : बेटी संग अभिषेक बच्चन की है खास बॉन्डिंग, लाडली का इस तरह ख्याल रखते हैं अक्षय कुमार

मिनटों में वायरल होती है अक्षय कुमार की इस हीरोइन की बोल्ड PHOTOS, 3 बच्चों के बाद भी दिखती है इतनी यंग

दादा-नाना से पापा-चाचा तक, ऋतिक रोशन की फैमिली का हर शख्स फिल्मों से, जानिए कौन किस फील्ड में है मास्टर

आखिर क्यों इन 8 TV सीरियलों की हुई पर्दे पर से जल्द छुट्टी, कोई 7 तो कोई चल पाया 4 महीने ही

थाई-हाई स्लिट पहन सारा अली खान ने ढाया कहर, इतनी सेक्सी PHOTOS देख नहीं हट रही किसी की भी नजरें

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos