बता 50 या उसके आसपास की उम्र के स्टार्स की करें अक्षय कुमार का नाम सबसे पहले जहन में आता है। 54 साल के अक्षय का अपना एक अलग ही स्टाइल है। वे फिल्मों के हिसाब से अपने लुक में चेंज करते है रहते है और हर लुक फैन्स को पसंद आता है। अक्षय खुद को फिट रखने वर्कआउट जरूर करते है खुद के बनाए नियमों का पालन करते है। बता दें कि वे एक ऐसे स्टार है, जिनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई। आने वाले समय में रक्षाबंधन, राम सेतु, ओएमजी 2, बड़े मियां छोटे मियां, सेल्फी जैसी फिल्में रिलीज होगी।