नए-नए पापा बने इन स्टार्स के लिए खास दिन, प्रियंका चोपड़ा के पति से TV के राम तक का फर्स्ट Father's Day

Published : Jun 19, 2022, 07:24 AM ISTUpdated : Jun 19, 2022, 09:07 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज यानी 19 मई को फादर्स डे (Father's Day 2022) है और इन दिन को आम से लेकर खास तक अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। ये दिन उन सेलेब्स के लिए खास है, जो नए-नए पापा बने है। बता दें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनास (Nick Jonas) के लिए स्पेशल दिन है। वे अपना पहला फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और उनकी बेटी मालती मैरी (Malti Marie) ने निक को सरप्राइज देने का भी प्लान बना रखा है। इनके अलावा टीवी के राम के नाम से फेमस गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) भी अपना पहला फादर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए काफी एक्साइटेड है। नीचे देखें कौन-कौन स्टार्स पहली बार सेलिब्रेट कर रहा फादर्स डे... 

PREV
17
नए-नए पापा बने इन स्टार्स के लिए खास दिन, प्रियंका चोपड़ा के पति से TV के राम तक का फर्स्ट Father's Day

सामने आ रही खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा ने अपनी 5 महीने की बेटी के साथ मिलकर पापा निक जोनास के लिए कुछ स्पेशल प्लान किया है। वहीं, निक भी अपना पहला फादर्स डे मनाने के लिए काफी एक्साइडेट है। बता दें कि उनकी बेटी का जन्म इसी साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए हुआ था।

27

आदित्य नारायण के लिए भी बड़ा दिन है। वे भी अपनी 4 महीने की बेटी के साथ पहला फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि उनकी पत्नी इसी साल फरवरी में बेटी को जन्म दिया था। 

37

कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया के लिए भी ये खास दिन है। वे भी अपने बेटे लक्ष्य के साथ इस दिन को स्पेशल तरीके के सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि भारती इसी साल अप्रैल में मां बनी थी।

47

टीवी के राम के नाम से मशहूर गुरमीत चौधरी के लिए ये बहुत ही खास दिन है। खास इसलिए है कि वे शादी के 11 साल पापा बने और ये उनका पहला फादर्स डे है, जो काफी स्पेशल है। बता दें कि उनकी पत्नी देबिना बैनर्जी ने इसी साल अप्रैल में बेटी को जन्म दिया था।

57

हेजल कीच के पति और क्रिकेटर युवराज सिंह भी अपना पहला फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि हेजल ने इसी साल जनवरी में बेटे के जन्म दिया था। 

67

 टीवी एक्टर और क्रिश्वर मर्चेट के पति सुयश राय के लिए भी ये खास दिन है। वे अपने 10 महीने के बेटे के साथ पहला फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि किश्वर ने पिछले साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया था।

77

आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना के लिए भी ये स्पेशल दिन है। दरअसल, वे भी अपनी 10 महीने की बेटी के साथ पहला फादर्स डे सेलिब्रेट करेंगे। बता दें कि वे शादी के 7 साल बाद पिछले साल अगस्त में पापा बने थे।

 

ये भी पढ़ें
Father's Day 2022 : कोई 50 तो कोई 80 साल, मिलिए बॉलीवुड के उन फादर्स से, जो इस उम्र में भी है स्टाइलिश

किसी को 54 करोड़ का बंगला तो किसी को मिली 1.3 करोड़ की कार, जब पापाओं ने स्टार किड्स को दिए सबसे महंगे तोहफे

इस राजघराने से ताल्लुक रखता है शिल्पा शेट्टी की फिल्म का वो 'निकम्मा', मां कर चुकी सलमान खान संग डेब्यू

मिनटों में वायरल होती है अक्षय कुमार की इस हीरोइन की बोल्ड PHOTOS, 3 बच्चों के बाद भी दिखती है इतनी यंग

दादा-नाना से पापा-चाचा तक, ऋतिक रोशन की फैमिली का हर शख्स फिल्मों से, जानिए कौन किस फील्ड में है मास्टर

Recommended Stories