27 साल का हो गया सनी देओल का ऑनस्क्रीन बेटा, दिखता है बेहद हैंडसम, कर चुका है बॉलीवुड में डेब्यू

मुंबई. सनी देओल ( Sunny Deol) और अमीषा पटेल Amisha Patel) की फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) की रिलीज को 20 साल पूरे हो गए है। फिल्म 15 जीन, 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) है। इस फिल्म में सनी-अमीषा के बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने किया था। आज की बात करें तो उत्कर्ष 27 साल के हो गए हैं और बेहद हैंडसम दिखते हैं। उत्कर्ष ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने कुछ फिल्म चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले करने के बाद बतौर लीड एक्टर फिल्म जीनियस से बॉलीवुड में कदम रखा था। क्या आपको पता है उत्कर्ष शर्मा किस डायरेक्टर ने बेटे है, नीचे पढ़े...

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2021 1:20 PM
17
27 साल का हो गया सनी देओल का ऑनस्क्रीन बेटा, दिखता है बेहद हैंडसम, कर चुका है बॉलीवुड में डेब्यू

2001 में आई फिल्म गदर ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। इतना ही नहीं फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे। फिल्म ने कमाई में भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। फिल्म को हिट करने में हर स्टार ने बेहतरीन काम किया था। इस फिल्म में छोटा सरदार यानी उत्कर्ष शर्मा ने सभी को अपनी एक्टिंग से दीवाना बना दिया था। 

27

उत्कर्ष अब 27 साल के हो गए हैं और अपनी गुड लुकिंग के चलते काफी फेमस हैं। उत्कर्ष का जन्म 22 मई, 1994 को महाराष्ट्र में हुआ था। वे गदर एक प्रेम कथा, सिंह साहेब द ग्रेट और अपने जैसी सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं।
 

37

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने के बाद उत्कर्ष के पिता ने उन्हें पढ़ने के लिए विदेश भेज दिया। विदेश में उन्होंने  न्यूयॉर्क के ली स्टार्सबर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से भी एक्टिंग और फिल्ममेकिंग में डिग्री ली है। इसके बाद जब वे लौटे तब उनके पिता ने उनको लॉन्च किया। उत्कर्ष 2018 में आई फिल्म जीनियस के लीड हीरो थे। हालांकि, फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
 

47

उत्कर्ष ने पिता डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर की शूटिंग का एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था- फिल्म के सीन में सनी को ट्रेन के ऊपर अमीषा पटेल के साथ एक बोगी से दूसरी बोगी पर दौड़ते-कूदते हुए जाना था। इस सीन में सनी के कंधे पर उत्कर्ष था।

57

उन्होंने बताया था- जब ये सीन शूट हो रहा था उस दौरान ट्रेन 40 किलोमीटर की स्पीड से चल रही थी। मेरा दिल जोर-जोर से धड़क रहा था और मैंने अपनी आंखें बंद कर ली थीं।

67

अनिल ने बताया था- मेरे लिए यह देखना काफी मुश्किल था। मेरी छोटी सी गलती मेरी बेटे की जान ले सकती थी। ट्रेन रूकी और कट की आवाज आई तब मैंने आंख खोली। मैंने देखा उत्कर्ष, सनी के साथ खेल रहा था। तब मैंने राहत की सांस ली। 

77

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि गदर का सीक्वल बन सकता है। अनिल शर्मा ने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ये खबर भी खबर है कि गदर के सीक्वल में उत्कर्ष को भी देखा जा सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos