इस फिल्म के शूटिंग सेट एक बार जया पहुंच गई थी। वहां, अमिताभ-रेखा को साथ देखकर वे इतना ज्यादा गुस्सा हो गई थी कि सभी के सामने रेखा को थप्पड़ मार दिया था। वैसे, आपको बता दें कि वक्त के साथ अमिताभ ने रेखा से दूरियां बना ली थी और वे आखिरी बार फिल्म सिलसिला में साथ नजर आए थे।