मुंबई. डायरेक्टर राकेश कुमार की फिल्म मिस्टर नटवरलाल (Mr Natwarlal) की रिलीज को 42 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) लीड रोल में थे। 1979 में आई यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के नाम को लेकर उस वक्त खूब बवाल मचा था। इसका नाम मशहूर ठग 'नटवरलाल' के नाम पर रखा गया था, लेकिन जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने मेकर्स के खिलाफ केस कर दिया था। फिर बाद में फिल्म का नाम बदलकर मिस्टर नटवरलाल रख दिया गया। इसी बीच अमिताभ-रेखा को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। दरअसल, यह किस्सा हेमा मालिनी से भी जुड़ा है जो अमितााभ-रेखा के बीच पैचअप करवाना चाहती थी। नीचे पढ़िए आखिर हेमा मालिनी को यह कदम क्यों उठाना पड़ा था और इसके लिए उन्होंने किसकी मदद ली थी...