8 WEDDING PHOTOS: मसान-पगलैट जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने लिए सनी कपूर संग फेरे

Published : Dec 12, 2022, 03:40 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. गैंग्स ऑफ वासेपुर ( Gangs of Wasseypur) और मसान ( Masaan) जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) सोमवार की शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने मुंबई के एक गुरुद्वारा में मंगेतर सनी कपूर (Sunny Kapoor) से पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। गुनीत-सनी की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सामने आई फोटोज में दुल्हन बनी गुनीत बेबी पिंक और सी-ब्लू कलर के हैवी लहंगा में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके इस लहंगा पर चिकनकारी का वर्क भी किया हुआ है। उन्होंने अपने वेडिंग आउटफिट के साथ दो दुपट्टे कैरी किए। उन्होंने डार्क पिंक कलर के दुपट्टे को फ्रंट साइड स्टाइल में लिया है और सी-ब्लू कलर के दुपट्टे को सिर पर कैरी किया। आपको बता दें कि कपल की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे। नीचे देखें गुनीत मोंगा और सनी कपूर की वेडिंग PHOTOS...

PREV
18
8 WEDDING PHOTOS: मसान-पगलैट जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने लिए सनी कपूर संग फेरे

दुल्हन बनी गुनीत मोंगा ने अपने ब्राइडल लुक को हैवी नेकलेस, मांग टीका और हाथों में कलीरें पहनकर कम्पलीट किया था। दुल्हन गुनीत के चेहरे पर इस मौके पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा था।

28

बात दूल्हा बने सनी कपूर की करें तो उन्होंने फेरों के लिए सफेद रंग की शेरवानी चुनी थी। इसके साथ उन्होंने सी-ब्लू कलर की पगड़ी कैरी की थी। उन्होंने पगड़ी से मैच करता दुपट्टा भी हाथ में ले रखा था। कलरफुल स्टोन से जड़ी एक तलवार भी उनके हाथों में थी।

38

गुनीत मोंगा और सनी कपूर ने गुरुद्वार में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। शादी के बाद उन्होंने बाहर आकर मीडिया फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। इस मौके पर दोनों पर बेहद खुश नजर आ रहे थे।

48

दूल्हा बने सनी कपूर सजधज कर अपनी दुल्हनिया को लेने परिवार के साथ मुंबई के एक गुरुद्वारा पहुंचे थे। इस दौरान की उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही है।

58

आपको बता दें कि गुनीत-सनी के वेडिंग फंक्शन्स पिछले तीन दिनों से तल रहे थे। रविवार रात कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। 

68

गुनीत-सनी की शादी में फराह खान भी शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने हरे रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी। वहीं, नीना गुप्ता ने इस मौके पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आई।

78

प्रोड्यूसर रमेश तौरानी भी शादी अटेंड करने गुरुद्वारा पहुंचे थे। वहीं, सोनानी कुलकर्णी भी इस मौके डार्क बैगनी रंग की साड़ी में स्पॉट हुई। 

Recommended Stories