अंजलि के गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की सूची में आते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज पर कमेंट करना शरू किया। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "और सर्च में क्या है, ये बताओ। अंजलि एमएमएस वीडियो, यही सर्च किया है सभी ने।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "गूगल पर्सन तो होगी ही, जब बिना शर्म हंस-हंस के एमएमएस बनवाएगी।" एक यूजर का कमेंट है, "सोची नहीं होगी कि एक एमएमएस का इतना इम्पैक्ट होगा।"