Published : Jun 24, 2022, 12:07 PM ISTUpdated : Jun 24, 2022, 12:15 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लीड रोल में है। बता दें कि डायरेक्टर करण मल्होत्रा की इस का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। बात फिल्म में संजय दत्त के किरदार की करे तो ये बेहद खौफनाक है, जिसके मन में किसी के लिए भी कोई रहम जैसी चीज नहीं है। फिल्म में वे अंग्रेजों के दरोगा शुद्ध सिंह के रोल में दिखेंगे, जो ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच रहता है और लोगों को पर जुल्म ढाता है। वैसे, आपको बता दें कि स्क्रीन पर उनका ठिकाना कैसा भी हो लेकिन रियल लाइफ में संजय बेहद आलीशान बंगले में रहते है। ये अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है। इस बंगले में एक दीवार खास है क्योंकि इस पर उनके माता-पिता यानी नरगित और सुनील दत्त के बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स लगी हुई है। नीचे देखें संजय दत्त के इस शानदार बंगले की इनसाइड फोटोज...
62 साल के संजय दत्त पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहते है। यह बंगला लग्जरी सुविधाओं से लैस है और इसका इंटीरियर देखने लायक है।
28
आपको बता दें कि करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक संजय दत्त का बंगला अंदर से दिखने में दिखी महल से कम नहीं है। उनके घर के अधिकतर रूम्स की दीवारों पर पेंटिंग्स देखने को मिलेगी।
38
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अपने घर को काफी अच्छी तरह से सवांर कर रखा है। घर का हर कौना बेहद खूबसूरत और शानदार है।
48
बता दें कि संजय दत्त की वाइफ को आर्ट का काफी शौक है और इसलिए उन्होंने अपने घर को काफी बेहतरीन तरीके से सजाकर रखा है।
58
बात संजय दत्त के पर्सनल लाइफ की करें तो वो काफी विवादों में रही है। मुंबई बम कांड में जेल जा चुके संजय ड्रग्स के आदी रहे है। वे कम उम्र में ही गलत रास्ते पर चलने लगे थे।
68
संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म रेश्मा और शेरा से की थी। इस फिल्म में एक कव्वाली गाते नजर आए थे।
78
बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म रॉकी रही, जो उनके पिता सुनील दत्त ने उन्हें लॉन्च करने के लिए बनाई थी। फिल्म ठीकठाक रही थी, लेकिन संजय का करियर निकल पड़ा था।
88
बता दें कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया, लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया।