क्या आप जानते हैं सारा-जाह्नवी सहित इन 5 सेलेब्स के जिगरी दोस्तों को, इन्हें नहीं देखा होगा पहले कभी

Published : Aug 07, 2022, 02:16 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में आज यानी 7 अगस्त को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2022) मनाया जा रहा है। आमजन से से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस दिन को खासतौर पर मनाते हैं और अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए खास प्लानिंग करते है। ज्यादातर ऐसा होता है कि जो जिस फील्ड से जुड़ा होता है, उसका दोस्त भी उसी फील्ड से होता है। लेकिन बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ऐसे भी है, जिनके जिगरी दोस्त फिल्मी दुनिया से नहीं बल्कि दूसरी फील्ड से ताल्लुक रखते है। और इनकी दोस्ती इतनी पक्की है कि चाहे खुशी हो या गम, ये हर पल अपने यारों के लिए खड़े रहते है। नीचे पढ़ें बॉलीवुड सेलेब्स के उन जिगरी यारों के बारे में जिन्हें कम ही लोग जानते हैं...

PREV
16
क्या आप जानते हैं सारा-जाह्नवी सहित इन 5 सेलेब्स के जिगरी दोस्तों को, इन्हें नहीं देखा होगा पहले कभी

बता दें कि संजय दत्त से लेकर प्रियंका चोपड़ा, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर सहित अन्य के बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो यार-दोस्त है लेकिन इनके जिगरी दोस्त खास है, जिनके बारे में काम ही लोगों को पता है। 

26

संजय दत्त और परेश गहलानी की दोस्ती को पूरी दुनिया ने राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू की बदौलत जाना था, जो संजय दत्त की बायोपिक थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद पचा चला था कि संजय का जिगरी दोस्त परेश है। वैसे, परेश को अक्सर संजय की फिल्म के शूटिंग सेट या फिर अन्य जगहों पर भी देखा जाता है। 

36

प्रियंका चोपड़ा की जिगरी दोस्त तमन्ना दत्त है। दोनों तब से दोस्त है जब प्रियंका फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाने मुंबई आई थी। दोनों की दोस्ती आज भी कायम है और तमन्ना अक्सर पीसी का फैमिली फंक्शन में नजर आती है। हाल ही में वे प्रियंका का जन्मदिन मनाने उनके घर पहुंची थी।

46

जाह्नवी कपूर की यूं तो इंडस्ट्री में कईयों से दोस्ती है, लेकिन उनकी बेस्ट फ्रेंड तनीषा संतोषी है। तनीषा, जाह्नवी की बचपन की दोस्त है और आज भी उनकी दोस्ती कायम है। जाह्नवी काम से फुर्सत मिलते ही तनीषा के साथ एन्जॉय करना पसंद करती है। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर करती रहती है। 

56

सारा अली खान की जिगरी दोस्त है काम्या अरोड़ा, जिनसे वे अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी बात शेयर करती है। दोनों की दोस्ती बचपन वाली है और दोनों अक्सर साथ में पार्टीज और वेकेशन भी एन्जॉय करते है। 

66

आलिया भट्ट की पक्की दोस्त है आकांक्षा रंजन। दोनों में दोस्ती इतनी गहरी है कि हर छोटी-बड़ी बात एक-दूसरे से शेयर करती है। आलिया कितनी भी बिजी क्यों न हो, आकांक्षा के बुलाने पर वे तुरंत पहुंच जाती है। आलिया की शादी के दौरान एक फोटो खूब वायरल हुई जिसमें आकांक्षा, आलिया का हाथ थामे रोती नजर आ रही थी। 

 

ये भी पढ़ें
तो इसलिए अक्षय कुमार के पीछे पड़ी थी 13 साल बड़ी रेखा, क्लोज आने हर हद पार करने को थी तैयार

पीरियड्स में दर्द के साथ झेला इन हीरोइनों ने भेदभाव, सोनम-तापसी-करीना ने बताया क्या-क्या किया सहन

महारानी की तरह जिंदगी जीती है टैक्स चोरी में फंसी शकीरा, लग्जरी बंगलों- प्राइवेट आइलैंड की है मालकिन

Worst Dress Week: उर्फी जावेद की बोल्ड ड्रेस से हिला इंटरनेट, प्रियंका चोपड़ा के कपड़ों ने किया शॉक्ड

उथल-पुथल भरी रही दीपिका कक्कड़ की लाइफ, कम उम्र में शादी फिर तलाक, सालों बाद ऐसे मिला सच्चा प्यार

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories