हैंडपंप की जगह तारासिंह के हाथ में दिखेगी ये चीज :
कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने गदर 2 का टीजर रिलीज किया था। अनिल शर्मा की इस एक्शन-ड्रामा मूवी से सनी देओल का फर्स्ट लुक भी सामने आया था। इस वीडियो में तारा सिंह चिल्लाते हुए अपने सिर पर बड़ा-सा पहिया लेकर टूट पड़ता है। मतलब, 2001 में आई गदर में सनी देओल हैंडपंप उखाड़ते हैं, लेकिन इस बार वो दुश्मनों से एक अलग तरीके से निपटेंगे।