निकाह के वक्त भावुक हुई गौहर खान, कबूल है कहने से पहले निकले आंसू, यूं हाथों को चूमकर संभाला पति ने

Published : Dec 26, 2020, 11:36 AM ISTUpdated : Dec 27, 2020, 10:33 AM IST

मुंबई. गौहर खान (gauahar khan) अपने मंगेतर जैद दरबार (zaid darbar) संग निकाह करके हमेशा के लिए उनकी हो गई हैं। दोनों के निकाह का लुक भी सामने आ चुका है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।। लेकिन आपको बता दें कि कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आए है, जिसमें निकाह के वक्त गौहर खान बेहद इमोशनल हो गई थी। इतना ही नहीं उनके आंखों से आंसू तक निकल आए थे। पत्नी को भावुक होता देख पति जैद दरबार से रहा नहीं गया और उन्होंने तुरंत गौहर का हाथ थाम लिया। जैद ने उन्हें दिलासा दिया साथ ही उनका हाथ भी चूम लिया। पति को अपना हाथ चूमता देख गौहर के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। निकाह के वक्त गौहर बहद खूबसूरत नजर आ रही थी। 

PREV
16
निकाह के वक्त भावुक हुई गौहर खान, कबूल है कहने से पहले निकले आंसू, यूं हाथों को चूमकर संभाला पति ने

सामने आईं फोटोज में गौहर और जैद क्रीम और गोल्डन कलर के ऑउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के फैमिली मेंबर्स भी दूल्हा-दुल्हन के साथ नजर आए।

26

गौहर ने इस दौरान क्रीम कलर का हैवी शरारा सेट पहना था, जिस पर गोल्डन कलर का बॉर्डर थी। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गौहर ने गले में हैवी ज्वेलरी, हाथों में अंगूठियां और मांगटीका लगाया हुआ था। 

36

वहीं, जैद दरबार का क्रीम और व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा उन्हें रॉयल लुक दे रहा था। फोटोज में ये लवली कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहा है।
 

46

गौहर और जैद की शादी के सभी कार्यक्रम मुंबई में ही हुए। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते शादी में केवल परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हो सके। 

56

अपनी बहन और जीजा के साथ गौहर खान की बहन निगार खान ने भी जमकर पोज दिए। निगार ने भी क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी थी।

66

सास और देवर के साथ काफी खुश नजर आई नई नवेली दुल्हन गौहर खान। 

Recommended Stories