जब शाहरुख खान के धर्म को लेकर पत्नी ने कही थी ऐसी बात, गौरी ने जो कहा उसे सुनकर शॉक्ड रह गए सभी

Published : Aug 26, 2020, 02:53 PM ISTUpdated : Aug 30, 2020, 10:31 AM IST

मुंबई. कोरोना की दशहत फिलहाल बनी हुई है। दुनियाभर में कई लोग इस वायरस की चपेट में है और कई तो मौत के मुंह में जा चुके हैं। भारत में हालात बहुत अच्छे नहीं है। हालांकि, लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से और थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, कुछ साल पहले गौरी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख के धर्म को लेकर ऐसी बात कही थी जिसे सुनकर सभी शॉक्ड रह गए थे। वैसे, आपको बता दें कि शाहरुख लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।

PREV
110
जब शाहरुख खान के धर्म को लेकर पत्नी ने कही थी ऐसी बात, गौरी ने जो कहा उसे सुनकर शॉक्ड रह गए सभी

बता दें कि शाहरुख खान जहां मुस्लिम है वहीं गौरी हिंदू। हालांकि, कपल के बच्चे अपने पेरेंट्स के दोनों धर्मो का पालन करते हैं। 

210

शाहरुख और गौरी के प्यार में धर्म भी एक बड़ी दीवार थी। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख 5 साल तक हिंदू बने रहे। आखिरकार सच सामने आ ही गया। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार घरवाले रिश्ते के लिए तैयार हुए थे।

310

शाहरुख और गौरी कॉलेज के दिनों में पहली बार दिल्ली में मिले थे। दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने 6 साल तक डेट किया। दोनों ने 1991 में शादी कर ली, इसके एक साल बाद शाहरुख का बॉलीवुड डेब्यू हुआ था।

410

शाहरुख और गौरी ने एक नहीं तीन बार शादी की थी। उनकी पहली शादी कोर्ट मैरिज थी। दूसरा मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह हुआ था और तीसरी शादी पंजाबी स्टाइल में हुई थी।

510

अफेयर के बीच शाहरुख और गौरी का ब्रेकअप भी हुआ। इसकी वजह थी कि शाहरुख काफी पजेसिव थे। उन्हें नहीं पसंद था कि गौरी किसी और से बात करें या दूसरों के सामने बाल खोलें। इन सबसे तंग होकर गौरी, शाहरुख से दूर हो गई थीं और मुंबई चली गई थीं।

610

जेब में 10 हजार रुपए लेकर शाहरुख, गौरी को मनाने मुंबई पहुंच गए थे। रेलवे स्टेशन, बेंच और गलियों में सोए और फाइनली गौरी गोराई बीच पर मिली। इसके बाद दोनों का झगड़ा खत्म हुआ और शादी का फैसला लिया।

710

शादी के बाद कई बार ये सवाल उठा था कि क्या गौरी, शाहरुख से शादी के बाद अपना धर्म बदल लेगी। गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे इस सवाल को सुन-सुनकर बहुत इरिटेट हो गई थी। 

810

जब गौरी करन जौहर के शो में पहली बार गई थी तो उनसे धर्म को लेकर कई सारे सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा था- हां हमारे धर्म अलग है, लेकिन इससे हमारे रिलेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

910

गौरी ने कहा था- मैं शहरुख के धर्म की रिस्पेक्ट करती हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं अपना धर्म बदलकर मुस्लिम बन जाऊं। मैं इन चीजों में विश्वास नहीं करती। 

1010

गौरी ने कहा था- सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है और मैं भी वो ही करती हूं। गौरी ने ये भी बताया था कि चूंकि शाहरुख के पेरेंट्स अब इस दुनिया में नहीं तो वे ही पूरे घर की जिम्मेदारी संभालती है। और हर त्योहार को पूरी शिद्दत के साथ मनाती हैं।  

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories