बिना मेकअप, ओवर साइज शर्ट और ढीली पैंट में स्पॉट हुई SRK की पत्नी, उधर बेटे संग दिखी भारती सिंह, PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. वैसे, तो ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने अपकमिग प्रोजेक्ट में बिजी है। कुछ मुंबई तो कुछ बाहर जाकर भी अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरा कर रहे है। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो मुंबई की गलियों में घुमकर अपना टाइम पास कर रहे है। कुछ सेलेब्स को जिम, क्लिनिक या फिर रेस्त्रां के बाहर भी देखे गए। इसी बीच कुछ मिनट पहले शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) बांद्रा में नजर आई। उनके लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बिना मेकअप और ओवर साइज शर्ट पहने गौर का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने ढीली-ढाली पैंट भी कैरी कर रखी है। नीचे देखें मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट हुए सेलेब्स की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2022 8:26 AM IST / Updated: Oct 07 2022, 04:31 PM IST
17
बिना मेकअप, ओवर साइज शर्ट और ढीली पैंट में स्पॉट हुई SRK की पत्नी, उधर बेटे संग दिखी भारती सिंह, PHOTOS

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि गौरी खान ने अपने बालों को टाइट बांध रखा है। गौरी भी मीडिया फ्रेंडली और कैमरामैन को पोज देने में परहेज नहीं करती। 
 

27

बता दें कि गौरी खान इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती है। उन्होंने बॉलीवुड के सेलेब्स के घरों को डिजाइन किया है। इस बिजनेस से वे तगड़ी कमाई करती है।

37

भारती सिंह अपने गोलू-मोलू बेटे गोला के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त वे अपने लाडले को प्यार करती नजर आई।

47

रश्मिका मंदाना कुछ घंटे एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने फॉर्मल आउटफिट कैरी कर रखी थी। उन्होंने बकायदा मास्क निकालकर पोज दिए। 

57

पूजा हेगड़े जुहू में नजर आई। इस दौरान उनके बाल खुले थे और उन्होंने एक बड़ा सा बैग कैरी कर रखा था। बता दें कि पूजा सलमान खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली है।
 

67

ब्लैक आउटफिट में सिद्धार्थ मल्होत्रा डैसिंग लुक में नजर आए। बता दें कि इस दिवाली उनकी फिल्म थैंक गॉड सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

77

कार्तिक आर्यन टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए। उनकी फोटोज देखकर कहा जा सकता है कि वे काफी जल्दी थे। बता दें कि इन दिनों वे अपनी फिल्म पर काम कर रहे है।

 

ये भी पढ़ें
मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम

1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित

अक्षय कुमार की तरह प्रभास ने भी खेला माइंड गेम, BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही 1400 Cr की ये मूवीज

जरा सी चूक ने बैठा दिया Adipurush का बट्ठा, टीजर मचा रहा बवाल, क्या आपको दिखीं ये 10 गलतियां

500 Cr की फिल्म में राम बनने अकेले प्रभास ने वसूली इतनी मोटी रकम, सैफ-कृति सेनन को मिले बस इतने

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos