Gemini Ganesan Birthday: तो इसलिए पिता से नफरत करती थी Rekha, इस कारण नहीं देखी थी आखिरी बार सूरत

मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के पिता जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) की आज 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म  17 नवंबर, 1920 को तमिलनाडु के पुड्डूकोट्टई में हुआ था। जैमिनी गणेशन का असली नाम रामासामी गणेशन (Ramaswamy Ganesan) है। साउथ फिल्मों के साथ ही कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले जेमिनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों बने रहे। उनके 4-4 महिलाओं के साथ रिलेशन रहे लेकिन इनमें से उन्होंने महज एक ही शादी की थी। शायद कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने रेखा की मां से कभी शादी नहीं की थी। नीचे पढ़े आखिर अपने पिता से नफरत करती थी रेखा और उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2021 1:17 PM / Updated: Nov 17 2021, 01:19 PM IST
110
Gemini Ganesan Birthday: तो इसलिए पिता से नफरत करती थी Rekha, इस कारण नहीं देखी थी आखिरी बार सूरत

जेमिनी ने फिल्मी करियर की शुरुआत मिस मालिनी फिल्म से की थी। उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलायलम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में  जेमिनी को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता था।

210

फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले जेमिनी मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज में केमिस्ट्री के लेक्चरर थे। फिर धीरे-धीरे उनका मन पढ़ाई-लिखाई से हटने लगा और उनकी दिलचस्पी अभिनय में बढ़ने लगी थी। वे अपनी नौकरी छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कुछ बड़ा करना चाहते थे। ऐसे में अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव के तौर पर जेमिनी स्टूडियो के साथ काम करना शुरू कर दिया। 

 

310

बता दें कि जेमिनी बेहद हैंडसम थे और इस वजह से उन्हें तमिल की फिल्म मिस मालिनी में काम करने का मौका मिल गया। 1947 में रिलीज हुई इस फिल्म में वे रेखा की मां और अपने दौर की सुपरस्टार पुष्पावल्ली के साथ नजर आए थे। 

410

फिल्म में साथ काम करने के दौरान धीरे-धीरे जेमिनी और पुष्पावल्ली के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। कुछ समय बाद, उन्होंने जेमिनी स्टूडियोज छोड़ दिया था और अपना नाम स्टूडियो के नाम पर रख लिया था। इसके बाद से ही रामास्वामी गणेशन जेमिनी गणेशन के नाम से जाने जाने लगे। 

510

जब जेमिनी की मुलाकात पुष्पावल्ली से हुई थी, तब वे पहले से शादीशुदा थे। 1954 में गणेशन और पुष्पावल्ली के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। पुष्पावल्ली एक बेटी की बिन ब्याही मां बनी थीं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम भानुरेखा रखा था। 

610

वैसे, रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है, लेकिन उन्होंने अपने नाम के साथ कभी सरनेम नहीं लगाया, क्योंकि उनके पिता के लिए वे एक नाजायज औलाद थीं और जेमिनी गणेशन ने कभी रेखा को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं किया था।  

710

रेखा के पिता जेमिनी गणेशन साउथ के सुपरस्टार थे लेकिन उन्होंने रेखा को अपना नाम नहीं दिया। रेखा की मां से कभी शादी नहीं की। इस बात का जिक्र रेखा की बायोग्राफी रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया है। एक ओर जहां जेमिनी करियर की ऊंचाईयों पर थे तो वहीं मां बनने के बाद पुष्पावली का करियर थम गया था।

810

पारिवारिक स्थिति ठीक ना होने के कारण रेखा ने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। रेखा की मां ने उनकी पढ़ाई भी छुड़वा दी थी। शुरुआती दिनों में रेखा को तेलुगु की बी और सी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था। जेमिनी गणेशन चाहते तो इंडस्ट्री में रेखा को आसानी से काम दिलवा सकते थे लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। पिता के इसी व्यवहार की वजह से बचपन से ही रेखा उनसे नफरत करने लगी थीं।

910

पुष्पावल्ली की मौत के तीन साल बाद जेमिनी को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला। जेमिनी को यह अवॉर्ड रेखा ने दिया था और सबके सामने उनके पांव छुए। जेमिनी ने कहा था- उन्हें खुशी है उन्होंने अपनी बॉम्बे वाली बेटी के हाथों से अवॉर्ड लिया।

1010

बता दें कि जेमिनी गणेशन का 2005 में निधन हो गया था।जब उनका निधन हुआ तो रेखा उनके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंची थीं और न ही वे आखिरी बार पिता की सूरत भी नहीं देख पाई थी। खबरों की मानें तो तब रेखा हिमाचल प्रदेश में फिल्म की शूटिंग कर रही थी। 

 

ये भी पढ़ें -
Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli इस एक्टर को कर रही डेट, कभी Javed Jaffrey के बेटे से जुड़ा था नाम

छोटे कपड़े पहन Ankita Lokhande ने जमकर लगाए ठुमके, शादी से पहले दोस्तों संग एन्जॉय की बैचलर पार्टी

Shraddha Arya Wedding: दुल्हन को गोद में उठाकर मंडप तक ले गया दूल्हा, यूं मस्ती करती दिखी दुल्हनिया

घूंघट की आड़ में अपनी दुल्हनिया को मुस्कराते देख शरमा गए Rajkummar Rao, देखें शादी से जुड़ी हर PHOTOS

Gemini Ganesan Birthday: 4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के संबंध, आखिरी पार्टनर जूलियाना से थे 36 साल बड़े

Aaradhya Bachchan Birthday: जब दादी ने Aishwarya Rai की बेटी के नैन-नक्श को लेकर कही थी इतनी बड़ी बात

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos