21 की उम्र में ही पहली फिल्म के हीरो को दिल दे बैठी थी एक्ट्रेस, 9 साल डेट करने के बाद की शादी

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। उनका जन्म 5 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ था। साउथ फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाली जेनेलिया न केवल तेलुगु बल्कि हिंदी सिनेमाजगत में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। उन्हें तेलुगु की रोमांटिक फिल्म 'बोमारिल्लू' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। तो चलिए एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको जेनेलिया से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग बाते बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2020 7:44 AM IST

17
21 की उम्र में ही पहली फिल्म के हीरो को दिल दे बैठी थी एक्ट्रेस, 9 साल डेट करने के बाद की शादी

जेनेलिया मंगोलियन कैथोलिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। हिंदी फिल्मों के अलावा जेनेलिया ने तेलुगु फिल्मों में ज्यादा काम किया है।
 

27

जेनेलिया के नाम का मतलब यूनीक होता है। जेनेलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बार इस बात को बता चुकी हैं कि उनका नाम उनके माता-पिता का अंश है। जेनेलिया की मां का नाम जेनेट और पिता का नाम नील। एक्ट्रेस के करीबी उन्हें 'गीनू' कहकर बुलाते हैं।

37

साल 2003 में जेनेलिया ने फिल्म 'तुझे मेरी कसम' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही जेनेलिया ने पढ़ाई पूरी की थी। जेनेलिया को पढ़ाई के अलावा स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी थी। यहां तक कि वो नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं।
 

47

जेनेलिया पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐड शूट में नजर आई थीं। उस वक्त जेनेलिया की उम्र महज 15 साल थी। यह विज्ञापन पार्कर पेन का था। जेनेलिया ने साल 2003 से 2005 तक तेलुगु फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों के नाम 'सत्यम', 'ना अलुदू', 'सचेन' है।

57

फिल्म 'तुझे मेरी कसम' जेनेलिया की पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में थे। कहा जाता है कि इस मूवी की शूटिंग के दौरान ही इन दोनों को प्यार हो गया था, रिपोर्ट्स में उस वक्त जेनेलिया की उम्र महज 21 साल बताई जाती है। 

67

इस फिल्म के बाद ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। करीब 9 साल डेट करने के बाद जेनेलिया और रितेश देशमुख ने 3 फरवरी, 2012 को शादी कर ली थी।
 

77

जेनेलिया और रितेश देशमुख के दो बच्चे हैं। एक का नाम रियान है और दूसरे का नाम राहिल रखा है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos